Upcoming Electric Bikes: अगले महीने लॉन्च होने वाली है ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें, धांसू है राइडिंग रेंज
Upcoming Electric Bikes In India: मौजूदा वक्त में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलें भारतीय बाजार में हैं. अब कई और मोटरसाइकिलें अगले महीने यानी 2022 की जनवरी में लॉन्च होने वाली है.
Top Upcoming Electric Bikes In 2022: जिस तेजी के साथ 2021 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी है उससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और बढ़ने वाली है. लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं क्योंकि पेट्रोल वाहनों के मुकाबले इन्हें चलाने में खर्च बहुत कम होता है. मौजूदा वक्त में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिलें भारतीय बाजार में हैं, अब कई और मोटरसाइकिलें अगले महीने यानी 2022 की जनवरी में लॉन्च होने वाली है. चालिए जानते हैं यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें कौन-कौन सी हैं, जो जनवरी में लॉन्च होंगी.
हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 (Hero Electric AE-47)
हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 जनवरी 2022 में लॉन्च होने के लिए तैयार है. कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी. हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 में कंपनी ने 48V/3.5 kWh का बैटरी पैक दिया है. इसके साथ ही इसमें 4,000 वॉट की मोटर होगी. इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इको मोड में यह सिंगल चार्ज पर 160 किमी की रेंज दे सकता है.
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर (Komaki Ranger)
भारतीय इलेक्ट्रिक दो पहिया बाजार में क्रूजर EV की एंट्री होने जा रही है. यह कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर होगी, जिसे जनवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जा सकता है. इसके साथ ही, Komaki Ranger में 5000-वॉट की मोटर होने की उम्मीद है. कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक की रेंज देगी.
ओकिनावा Oki100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Okinawa Oki100)
कंपनी ओकिनावा Oki100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को अगले साल यानी 2022 की पहली तीमाही में लॉन्च कर सकती है. इस बात की पूरी-पूरी संभावना है. ओकिनावा Oki100 में रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी और फास्ट चार्जर होगा. इसकी टॉप स्पीड 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच हो सकती है. यह सिंगल चार्ज पर 200km की रेंज दे सकती है.
एमफ्लक्स वन (Emflux One)
एमफ्लक्स वन एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक होने वाली है. इसे साल 2022 में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इसे 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था लेकिन कोरोना स्थिति के कारण इसके लॉन्च में देरी हुई है. एमफ्लक्स वन की टॉप स्पीड 200km किमी प्रति घंटे हो सकती है.