Difference Between Tork Kratos And Kratos R: Tork Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई Kratos और Kratos R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की घोषणा की. इस बाइक सीरीज की कीमत 1.02 लाख रुपये (प्रभावी एक्स-शोरूम, दिल्ली/सब्सिडी सहित) से शुरू है. Kratos सस्ती है और Kratos R महंगी है.
दोनों मॉडल कितने अलग हैं?
दोनों वेरिएंट में समान 4 Kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक 48V के सिस्टम वोल्टेज के साथ मिलता है. हालांकि, बैटरी पैक और मोटर रेटिंग समान है लेकिन हाई-स्पेक मॉडल में समग्र शक्ति और टॉर्क आउटपुट बढ़ा हुआ है. Kratos में 7.5 Kw की अधिकतम पावर और 28 Nm पीक टॉर्क आउटपुट देने की क्षमता वाली एक एक्सियल फ्लक्स टाइप इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह शुरुआती 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4 सेकंड में हासिल कर सकती है. इसे 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
दूसरी ओर, हाई-स्पेक वाली Kratos R में अधिक शक्तिशाली मोटर मिलती है, जो 9.0 Kw/38 Nm जनरेट कर सकती है और मानक मॉडल की तुलना में 105 किमी प्रति घंटे की उच्च गति भी देती है. इसके अलावा, उच्च-स्पेक Kratos R में फास्ट चार्जिंग फ़ंक्शन मिलता है, जबकि मानक मॉडल में इस सुविधा का अभाव है.
फास्ट चार्जिंग केवल Kratos R बाइक में कुछ अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे कि जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल फीचर, मोटरवॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, वेकेशन मोड, ट्रैक मोड एनलिसिस और स्मार्ट चार्ज एनलिसिस के साथ उपलब्ध कराई गई है. बाजार में इसकी टक्कर Komaki Ranger Electric Cruiser और Revolt RV 400 जैसी बाइक्स से होगी.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
वहीं, अगर कलर ऑप्शन्स की बात करें तो स्टैंडर्ड मॉडल केवल एक व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, हायर स्पेक्स मॉडल व्हाइट, ब्लू, रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कंपनी ने कहा कि KRATOS की बुकिंग उसकी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है और डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरू होगी.
बुकिंग
इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर केवल 999 रुपये का भुगतान करके मोटरसाइकिल बुक करवा सकते हैं. नई टोर्क क्रेटोस ईवी को अलग अलग फेज में पूरे भारत में उपलब्ध कराया जाएगा. सबसे पहले इसे पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली जैसे प्रमुख भारतीय शहरों में लॉन्च किया जाएगा.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI