Electric Bike: भारत में लॉन्च हुई एक और इलेक्ट्रिक बाइक, 100kmph की टॉप स्पीड के साथ मिलेंगे ये फीचर
Tork Kratos Electric Motorcycle: बाइक में 48 वोल्ड की IP67-रेटेड 4 Kwh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. इसकी IDC रेंज 180 किमी है जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 120 किमी है.
Tork Kratos Electric Bike: भारत फोर्ज-बैक्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता टोर्क मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है. KRATOS और KRATOS-R. कंपनी ने कहा कि KRATOS की बुकिंग उसकी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है और डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरू होगी.
कंपनी ने आज से दोनों वैरिएंड के लिए प्री ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है, जबकि डिलीवरी इस साल अप्रैल से शुरू होने वाली है. इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर केवल 999 रुपये का भुगतान करके मोटरसाइकिल बुक करवा सकते हैं, जहां बुकिंग चालू है. नई टोर्क क्रेटोस ईवी को अलग अलग फेज में पूरे भारत में उपलब्ध कराया जाएगा. सबसे पहले इसे पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली जैसे प्रमुख भारतीय शहरों में लॉन्च किया जाएगा. जबकि दूसरे फेज में मोटरसाइकिल को और शहरों में ले जाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bike Mileage: ऐसे बढ़ा सकते हैं बाइक का माइलेज, ये हैं जरूरी टिप्स
फीचर्स
बाइक में 48 वोल्ड की IP67-रेटेड 4 Kwh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. इसकी IDC रेंज 180 किमी है जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 120 किमी है. इसे 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है. इसमें एक्सियल फ्लक्स टाइप इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जिसकी मैक्सिमम पावर 7.5 किलोवाट और मैक्सिमम टॉर्क 28 न्यूटन मीटर का है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में केवल 4 सेकंड का समय लेती है. हाई-स्पेक Kratos R में ज्यादा पावरफुल मोटर मिलती है. जो 9.0 Kw की पावर और 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क डिलीवर करती है और स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
फास्ट चार्जिंग केवल Kratos R बाइक में कुछ अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे कि जियोफेंसिंग, फाइंड माई व्हीकल फीचर, मोटरवॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, वेकेशन मोड, ट्रैक मोड एनलिसिस और स्मार्ट चार्ज एनलिसिस के साथ उपलब्ध कराई गई है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
कीमत
स्टैंडर्ड मॉडल केवल एक व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, हायर स्पेक्स मॉडल व्हाइट, ब्लू, रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कीमत की बात करें तो स्टेंडर्ड मॉडल की कीमत 1.08 लाख रुपये और Kratos R की कीमत 1.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पुणे पोस्ट सब्सिडी) है.