Traffic Rules Violation Challan Fine: अगर वाहन चलाते समय यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) आपका एक लाख रुपये से भी ज्यादा का चालान काट सकती है. चालान का जुर्माना इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने किस-किस और कितने नियमों का उल्लंघन किया है. ट्रैफिक पुलिस एक वाहन मालिक का 1.41 लाख रुपये से ज्यादा का चालान काटकर इस बात का उदाहरण पहले ही दे चुकी है. संशोधित मोटर अधिनियम-2019 (New Motor Vehicles Act 2019- Amendment) के लागू होने के बाद ऐसा देखने को मिला था.
ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर सितंबर 2019 में दिल्ली में राजस्थान के एक ट्रक का 1,41,700 रुपये का चालान काटा गया था, जिसे बाद में ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में जाकर भरा था. इसमें ओवरलोडिंग का भी चालान शामिल था. ऐसे ही, दिल्ली पुलिस ने राम किशन नाम के एक शख्स का 2 लाख 500 रुपये का चालान काटा था. इसमें ओवरलोडिंग के 56,000 रुपये, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न होने के लिए 10,000 रुपये, परमिट वॉयलेशन के लिए 10,000 रुपये सहित तमाम यातायात नियमों के उल्लंघन का जुर्माना शामिल था.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना
- सामान्य यातायात नियम उल्लंघन पर 500 रुपये का जुर्माना
- सड़क विनियम उल्लंघन पर 500 रुपये का जुर्माना
- ट्रैफिक अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना
- बिना RC के वाहन का उपयोग करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना
- बिना DL के वाहन चलाने पर 5,000 रुपये का जुर्माना
- DL कैंसिल होने के बाद भी वाहन चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना
- लाइट मोटर व्हीकल (LMV) के लिए ओवरस्पीडिंग पर 1000 रुपये का जुर्माना
- मध्यम आकार के वाहनों के लिए ओवरस्पीडिंग पर 2000 रुपये का जुर्माना
- शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 हजार रुपये का जुर्माना
- रेड लाइन जंप करने पर 500 रुपये का जुर्माना
- सीट बेल्ट ना लगाने पर 1,000 रुपये तक का जुर्माना
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
नियमों का पालन करें
ऐसे में सही यही रहेगा कि जब भी आप सड़क पर वाहन लेकर निकलें तो आपको यातायात नियमों का कड़ाई के साथ पालन करना चाहिए. यातायात नियमों का पालन करने के कई फायदे होते हैं. इससे यातायात सुचारू रूप से चलता है और यातायात के समय आपकी सुरक्षा बढ़ती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI