Bonneville T100: टू व्हीलर निर्माता कंपनी ट्रायम्फ इंडिया (Triumph India) ने देश में अपनी पावरफुल रेट्रो बाइक 2023 बॉनेविले टी 100 (Bonneville T100) को लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत 9.59 लाख रुपये रखी गई है. तो आइए विस्तार जानते हैं इस मोटरसाइकिल के सभी खासियतों के बारे मे.


ऐसा है इसका डिजाइन


इस बाइक डिजाइन कुछ बदलावों को छोड़कर पहले की ही तरह है. इसमें टेल लाइट के अलावा सभी लाइटे एलिमेंट गोलाकार के रूप में दी गईं हैं. टियर-ड्रॉप शेप के फ्यूल टैंक में ट्रायम्फ की बैजिंग टैंक पैड के साथ देखने को मिलती है. यह नई बाइक अब फ्यूजन व्हाइट के साथ जेट ब्लैक, कार्निवल रेड और मेरिडियन ब्लू रंगों के विकल्प में मौजूद है. मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक ड्यूल-टोन या सिंगल-टोन पेंट ऑप्शन में उपल्ब्ध है जो आपके चुने हुए कलर के अनुसार हो सकता है. बाइक में फ्लैट सीट, वायर-स्पोक व्हील्स और पीशूटर एग्जॉस्ट देखने को मिलता है. इसके इंजन को ब्लैक-आउट जबकि एग्जॉस्ट को क्रोम फिनिश के साथ पेश किया गया है.


Bonneville T100 का इंजन


इस बाइक के इंजन में बिना कोई बदलाव किए पहले की तरह ही 900 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो कि लिक्विड-कूल्ड और BS-6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है. यह इंजन 7,400 rpm पर 65 PS की मैक्सिमम पॉवर और  3,750 rpm पर 80 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. Bonneville T100 बाइक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है.


फीचर्स


बाइक के फ्रंट में 310 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 255 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है. इसमें डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है. यह बाइक ट्यूबलर स्टील से निर्मित ट्विन क्रैडल फ्रेम पर तैयार की गई है. इसका फ्रंट व्हील 18-इंच और रियर व्हील 17-इंच का है जो 100-90 सेक्शन के टायर का इस्तेमाल करता है. 


साथ ही इसमें ट्विन सर्कुलर डायल के साथ एक टैकोमीटर और एक स्पीडोमीटर दिया गया है. जिससे एक एलसीडी स्क्रीन अटैच्ड है, जिसे बाइक की सभी जानकारियों को देखने के लिए बनाया गया है. प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर के द्वारा फ्रंट सस्पेंशन ड्यूटी को कंट्रोल किया जाता है.


यह भी पढ़ें :-


Nissan Magnite: 6 लाख से भी कम कीमत में मिलती है देश की सबसे सस्ती एसयूवी, देखें क्या है इसमें खास


Volvo Electric Car: सिर्फ 50,000 में बुक कर सकते हैं 418 Km की रेंज वाली यह इलेक्ट्रिक एसयूवी, देखें पूरी डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI