(Source: Poll of Polls)
7 लाख रुपये की नई मोटरसाइकिल में भी आई खराबी, अब कंपनी ने वापस बुलाई बाइक
Triumph की करीब 7 लाख रुपये कीमत वाली नई मोटरसाइकिल Trident 660 Bike में कुछ खराबी आ गई है, जिसके चलते कंपनी ने इस मॉडल की यूनिट्स को वापस बुला लिया है.
टू-व्हीलर निर्माता Triumph की महंगी बाइक Triumph Trident 660 में कुछ दिक्कत आ गई है, जिस कारण से कंपनी ने अपने मोटरसाइकिल को वापस बुलाने का निर्णय लिया है. कंपनी ने 7 फरवरी 2021 और 15 मई 2021 के बीच तैयार हुई बाइक्स में दिक्कत बताई है और उन्हें वापस बुलाया है. जानकारी के मुताबिक, Triumph Trident 660 के साइड स्टैंड में कुछ प्रॉब्लम आ रही है. अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन द्वारा एक रिकॉल दस्तावेज जारी किया गया है.
इसके मुताबिक Triumph Trident 660 के साइड स्टैंड में कच्चे माल के ठीक स्पेसिफिकेशन का यूज नहीं किया गया, जिसके कारण साइड स्टैंड में झुकाव की प्रॉब्लम आ रही है. अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन ने बताया कि इससे दुर्घटना भी हो सकती है. साइड स्टैंड के ज्यादा झुकने के कारण बाइक कभी भी गिर सकती है और भारी नुकसान भी हो सकता है.
यह रिकॉल दस्तावेज सिर्फ अमेरिका में Triumph Trident 660 की 314 यूनिट्स के लिए जारी किया गया है. हालांकि, भारत में बेची गईं Triumph Trident 660 की यूनिट्स भी कंपनी के इस रिकॉल से प्रभावित हुई है. ऐसे में ट्रायम्फ (Triumph) डीलरशिप ग्राहकों से बिना कोई पैसा लिए साइड-स्टैंड को चेंज करेंगे. ग्राहक अपने नजदीकी ट्रायम्फ डीलरशिप से संपर्क कर इसके बारे में जानकारी कर सकते हैं.
इंजन और फीचर्स
बाइक में 660 सीसी का इंजन मिलता है, जो 81 पीएस पर 10250 आरपीएम की पावर और 64 एनएम पर 6250 आरपीएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके फीचर्स की बात करें तो Triumph Trident 660 में आपको फुल एलईडी लाइटिंग, एक ब्लूटूथ-रेडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलता है. इसमें आपको 4 कलर ऑप्शन मैट जेट ब्लैक एंड मैट सिल्वर आइस, सिल्वर आइस एंड डियाब्लो रेड, क्रिस्टल व्हाइट और सैफायर ब्लैक मिलता है.
कीमत और मुकाबला
भारत में Triumph ने अपनी बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी भी की है. भारत में Triumph Trident 660 को 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जिसके लिए अब आपको 7.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकता करने होंगे. बाजार में Triumph Trident 660 का सीधा मुकाबला Honda CB650R और Kawasaki Z650 से है.
यह भी पढ़ें-
Scram 411 से लेकर RC390 तक... बाजार में आने वाली हैं ये प्रीमियम बाइक्स, जानें लेटेस्ट जानकारी
Kia Seltos और Hyundai Creta में कौन बेहतर? जानें कीमतें, फीचर्स और माइलेज