Triumph TE-1 Prototype Bike: प्रीमियम बाइक्स ब्रांड ट्रायम्फ (Triumph) ने कंपनी के TE-1 डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरा होने के करीब होने का खुलासा किया है. TE-1 सीधे तौर पर उत्पादन तो नहीं करेगा, मगर फ्यूचर इलेक्ट्रिक बाइक्स को डेवलप करने में मदद करेगा. इस प्रोजेक्ट पर पहले ही काम शुरू किया जा चुका है. डेटोना 200 के चैंपियन रेसर ब्रैंडन पाश (Branden Pash) ने प्रोटोटाइप मोटरसाइकिल का परीक्षण किया था. कंपनी ने इसके डिजाइन की प्रेरणा अपनी स्पीड ट्रिपल मोटरसाइकिल से कुछ हद तक लिया है.


220 किलोग्राम वजनी TE-1 के बारे में Triumph ने कहा है कि यह ऐसी ही इलेक्ट्रिक बाइक्स की तुलना में 25 प्रतिशत हल्की है. इस बाइक का इंजन 175 bhp की अधिकतम पावर और 109 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करता है. 


100 kmph की रफ्तार मात्र 3.6 सेकेंड में 


Triumph इलेक्ट्रिक बाइक मात्र 3.6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे और 6.2 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे की गति हासिल कर सकती है. इसकी बैटरी 161 किमी का रेंज से सकती है, जो कि केवल 20 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. ट्रायम्फ और विलियम्स एडवांस इंजीनियरिंग (WAE) के साझा सहयोग से इस बाइक के बैटरी और चार्जिंग तकनीक को विकसित किया गया है.


एल्युमिनियम का है फ्रेम


TE-1 का फ्रेम एल्युमिनियम से निर्मित है. मोटरसाइकिल में एलईडी के साथ शार्प टेल लैंप दिया गया है. ऊपर की साइड स्ट्रीट ट्रिपल से इस्पायर्ड ट्विन हेडलैम्प्स देखा जा सकता है. सस्पेंशन ड्यूटी ओहलिन्स द्वारा आगे और पीछे दोनों तरफ से की जा सकने वाली है. इसमें एक टीएफटी स्क्रीन है जो राइडर को सभी आवश्यक जानकारी दिखाती है.


बैटरी मैनेजमेंट को कंट्रोल से है लैस


TE-1 बाइक में इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम का प्रयोग किया गया है. यह ऐसी पहली प्रयोग में लाई गई तकनीक है जो बाइक बैटरी मैनेजमेंट को कंट्रोल करेगी. ये सिस्टम बैटरी के एक दम आखिरी प्वाइंट यानी कि जीरो लेवल पर भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस बाइक को लेकर कंपनी बहुत सतर्कता से कार्य कर रही है. कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही इस बारे में जानकारी सामने आने की उम्मीद की जा रही है.


Jaguar Update: जगुआर लैंड रोवर का बड़ा प्लान, पेश करेगी 6 नई इलेक्ट्रिक कारें


Hydrogen Vehicles: जल्द ही देश में आने वाले हैं हाइड्रोजन से चलने वाले दोपहिया वाहन, जानें क्या होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI