Triumph Scrambler 900 Launch: ट्रायम्फ(Triumph) ने आधिकारिक तौर पर भारत में स्पीड ट्विन 900(Speed Twin 900) और स्क्रैम्बलर 900(Scrambler 900) को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही पहले से मार्केट में मौजूद स्ट्रीट ट्विन(Street Twin) और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर(Street Scramble) के रीबैज वर्जन हैं. दोनों ही मॉडलों के लिए शुरुआती कीमत समान रखी गई है और साथ ही इस रीबैजिंग में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं. इन रिबैज्ड मॉडल्स में एक नई पेंट स्कीम और साइड पैनल पर नई बैजिंग देखने को मिलती है.


Speed Twin 900 की कीमत


स्पीड ट्विन 900(Speed Twin 900) तीन रंगों- जेट ब्लैक (8.35 लाख रुपये), मैट आयरनस्टोन (8.48 लाख रुपये) और मैट सिल्वर आइस (8.48 लाख रुपये) में उपलब्ध है. मैट सिल्वर आइस पेंट ऑप्शन, जो पहले सिर्फ स्पीड ट्विन 1200(Speed Twin 1200) के साथ आता था, अब स्पीड ट्विन 900(Speed Twin 900) में भी देखने को मिलेगा. 


Scrambler 900 की कीमत


स्क्रैम्बलर 900(Scrambler 900) भी तीन पेंट ऑप्शंस में उपलब्ध है- जेट ब्लैक (9.45 लाख रुपये), मैट खाकी (9.58 लाख रुपये) और कार्निवल रेड/जेट ब्लैक (9.75 लाख रुपये). कार्निवल रेड/जेट ब्लैक पेंट इस साल नया है और यह बेस जेट ब्लैक कलर से 30,000 रुपये मंहगा है.


Speed Twin 900 और Scrambler 900 का इंजन


जहां बाइक्स को रिबैज किया गया है, वहीं बाइक्स के मौजूदा मॉ़डल की तुलना में इनमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है. दोनों मॉडल्स में 900cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जिसमें 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर है. यह इंजन 64hp और 80Nm का टार्क जेनरेट करता है. स्क्रैम्बलर 900 में यही इंजन अपने ऑफ-रोड कैरेक्टर के लिहाज से रेव रेंज में थोड़ा पहले पावर डिलीवर करता है. दोनों मोटरसाइकिलों में स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. ब्रेकिंग की बात करें, तो सामने की तरफ एक सिंगल 310 मिमी डिस्क के साथ 255 मिमी रियर डिस्क मिलती है. दोनों बाइक्स में फ्यूल टैंक भी 12 लीटर का मिलता है. 


Speed Twin 900 और Scrambler 900 में अंतर


टायर साइज और स्टाइलिंग में इन दोनों बाइक्स में काफी बदलाव देखने को मिलते है. स्पीड ट्विन 900(Speed Twin 900) में फ्रंट में 100/90-18 व्हील के साथ कास्ट-अलॉय सेट-अप और पीछे की तरफ 150/70-R17 यूनिट है. वहीं Scrambler 900 में अपने नाम के अनुरूप, सामने की तरफ 100/90-19 व्हील के साथ स्पोक रिम और पीछे की तरफ 150/70-R17 यूनिट है. स्पीड ट्विन 900 का वजन 216 किग्रा है और इसमें 765 मिमी की सीट हाईट मिलती है, जबकि स्क्रैम्बलर 900 का वजन 223 किग्रा है और इसमें थोड़ी ऊंची 790 मिमी सीट हाईट दी गई है. 


यह भी पढ़ें-


Lamborghini: कंपनी ने रग्ड प्रजेंस वाली Huracan Sterrato का जारी किया टीजर, मुश्किल रास्तों में भी आसान होगा सफर


Volvo: कंपनी ने भारत में लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo XC40 Recharge, कीमत 55.90 लाख से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI