ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स अपनी नई टाइगर स्पोर्ट 660 एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने वाली है. इसे 29 मार्च, 2022 को लॉन्च किया जाना है. यह ब्रिटिश बाइक निर्माता की नई एंट्री-लेवल ADV होगी और कंपनी के लाइन-अप में टाइगर स्पोर्ट 850 को रिप्लेस कर सकती है. लॉन्च होने पर टाइगर स्पोर्ट 660 एडवेंचर का बाजार में कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी से मुकाबला होगा.


नई टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में पहले से ही बिक रही ट्राइडेंट 660 पर आधारित बाइक है लेकिन इसमें अलग सबफ्रेम और लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन दिया गया है. इसमें बड़ा 17-लीटर फ्यूल टैंक, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलग राइडिंग एर्गोनॉमिक्स दिया जाएगा. बाइक में दो राइडिंग मोड्स- रोड और रेन होंगे. इसके साथ ही, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS मिलेगा.


सीट हाईट 835 मिमी है और कर्ब वेट 206 किलोग्राम है. बाइक में लंबी विंडस्क्रीन, स्टेप-अप सैडल, एकीकृत पैनियर माउंट्स और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलेगा. इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें 660 सीसी, इनलाइन-थ्री सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 10,250 आरपीएम पर 80 बीएचपी पावर और 6,250 आरपीएम पर 64 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा. 


इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बाइक में दो-पिस्टन स्लाइडिंग कैलीपर्स 310 मिमी ट्विन फ्रंट डिस्क और सिंगल-पिस्टन कैलिपर रियर व्हील पर सिंगल 255 मिमी डिस्क ग्रिपिंग मिलेगा. बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे.


टाइगर स्पोर्ट 660 की कीमत
अगर कीमत की बात करें तो ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 की कीमत 8-9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है, जो इसे टाइगर 900 और टाइगर 850 रेंज की तुलना में काफी किफायती बनाती है. हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. टाइगर स्पोर्ट 660 की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसे पूरे भारत में ट्रायम्फ डीलरशिप्स से बुक किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI