Triumph Tiger Sport 660 Pre-Bookings Commence: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने आगामी टाइगर स्पोर्ट 660 एडीवी के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इच्छुक ग्राहक मोटरसाइकिल को 50000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं. भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
मुकाबला
नई टाइगर स्पोर्ट 660 को कंपनी के एडवेंचर लाइनअप में सबसे किफायती, मिडिलवेट, एडवेंचर-स्टाइल स्पोर्ट्स-टूरर मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया जा रहा है. लॉन्च के बाद ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 का भारतीय बाजार में Kawasaki Versys 650 और Suzuki V-Strom 650 XT से मुकाबला होगा.
ग्लोबल लॉन्च
टाइगर स्पोर्ट 660 को पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कराया जा चुका है और इसे अक्टूबर 2021 से भारत में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही सूचीबद्ध किया जा चुका है. मोटरसाइकिल को बिल्कुल नया डिजाइन, एक अलग सब-फ्रेम और एक लंबा ट्रैवल सस्पेंशन सेटअप दिया है, जो इसे बेहतर-टूरिंग क्षमता देता है.
फीचर्स
मोटरसाइकिल के कुछ खास फीचर्स में फुल-एलईडी लाइटिंग, दो राइडिंग मोड (रोड और रेन), एक ब्लूटूथ-रेडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस शामिल हैं. इसके अलावा अगर इंजन की बात करें तो इसमें 660 सीसी, इनलाइन-तीन सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है.
इंजन
टाइगर स्पोर्ट 660 के 660 सीसी, इनलाइन-तीन सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह इंजन 10,250rpm पर 80bhp पावर और 6,250rpm पर 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.
यह भी पढ़ें-
Electric Scooter: सिर्फ 100 रुपये के खर्च में 755KM चलेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और खासियतें
Upcoming Bike and Scooter: दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्कूटर और बाइक, कीमत करीब 60000 रुपये से शुरू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI