Triumph Motorcycles India: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने अपनी एंट्री-लेवल रोडस्टर ट्राइडेंट 660 (Trident 660) की कीमत में बढ़ा दी है. कंपनी ने इस कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमत 1 फरवरी 2022 से लागू हो गई है. इसके साथ ही अब ट्राइडेंट 660 की कीमत 7.45 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) हो गई है. यह नई कीमत देश भर के सभी ट्रायम्फ डीलरशिप पर मिलेगी.
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने ट्राइडेंट 660 को भारत में अप्रैल 2021 में लॉन्च किया था, तब इसे 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लाया गया था। उसके बाद से कंपनी ने अब इसकी कीमत में इजाफा किया है। बाजार में इसका मुकाबला Honda CB650R है, जिसमें इसके समान ही इंजन है. इसके अलावा Kawasaki Z650 से भी इसकी टक्कर है. इसमें भी 649cc का इंजन है.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
ट्राइडेंट 660 का इंजन और फीचर्स
मोटरसाइकिल में 660cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3 इंजन दिया गया है. यह 81PS मैक्सिमम पावर और 64Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ये 6 स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है. मोटरसाइकिल में कई ऐसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जो ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सकते हैं.
बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेल्फ कैंसिलिंग टर्न इंडिकेटर्स, राइडिंग मोड्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल एबीएल मिलता है. बाइक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है, जो टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ आती है. इस बाइक से अपना फोन कनेक्ट करने बाद आप कॉल और म्यूजिक को कंट्रोल भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें
बाइक का फ्रंट टायर 120/70R17 और रियर टायर 180/55R17 है. फ्रंट में निसिन टू-पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर्स, ट्विन 310mm फ्लोटिंग डिस्क, ABS मिलता है जबकि रियर में निसिन सिंगल-पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर, सिंगल 255mm डिस्क, ABS मिलता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI