एक बार फुल चार्ज होकर 230 किलोमीटर चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल
नए स्कूटर में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन, अपसाइड डाउन फोर्क, मोनोशॉक रियर और एलईडी हेडलाइट दी जाएगी.
ट्रोव मोटर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग अगस्त 2022 में शुरू करेगी, जबकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023 की शुरुआत से ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर देगा. आपको बता दें कि इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी, लेकिन अभी तक इस स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
इस अपकमिंग स्कूटर में 4.8 kW की मोटर दी जाएगी और इसकी पीक पावर 7.9 kW तक दे सकेगी. जानकारी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.3 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 230 किमी तक चलाया जा सकता है.
फीचर्स की बात करें तो नए स्कूटर में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन, अपसाइड डाउन फोर्क, मोनोशॉक रियर और एलईडी हेडलाइट दी जाएगी. इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इसे 2-पिस्टन कैलिपर्स से जोड़ा जाएगा. मैक्सी स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बिल्ट-इन गूगल के साथ 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी और इंटरनेट कनेक्टेड कई एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे.
भारतीय दोपहिया बाजार में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन है, जो बेहतर ड्राइविंग रेंज और कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है. इस स्कूटर में दमदार बैटरी बैकअप दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 200 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सकता है.
सिंपल एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा. यह पोर्टेबल बैटरी पैक ग्रे रंग का है और इसका वजन 6 किलो से ज्यादा है. यह बैटरी पैक भारतीय ग्राहकों के लिए खास तौर पर बनाई गई है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आसानी से घर ले जाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि सिंपल लूप चार्जर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60 सेकेंड में इतना चार्ज कर सकता है कि वह 2.5 किमी तक की दूरी तय कर सकता है.
यह भी पढ़ें: किआ ला रही है थ्री-रो वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए कब और सबसे पहले कहां होगी लॉन्च
यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट