TVS Apache RTR 165 RP Limited Edition: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी परफॉर्मेंस बेस्ड आरपी सीरीज की अपाचे आरटीआर 165 आरपी (Apache RTR 165 RP) स्पेशल एडिशन लॉन्च की और लॉन्च होते ही इसकी सभी मोटरसाइकिलें बिक गईं. Apache RTR 165 RP को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. स्पेशल एडिशन में कंपनी ने मोटसाइकिल की 200 यूनिट तैयार कीं. इसे ऑनलाइन लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के कुछ ही देर बाद सभी बाइक सोल्ड आउट हो गईं. बता दें कि टीवीएस आने वाले कुछ दिनों में RP Series की कई नई एक्सक्लूसिव मोटरसाइकिलें लाने वाली है.
TVS Apache RTR 165 RP को GP 165R रेस बाइक की तरह ग्राफिक्स से लैस किया गया है। यह बाजार में मौजूद Apache RTR 160 4V से ज्यादा पावरफुल है. इसती कीमत करीब 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है, जो RTR 160 4V के बेस वेरिएंट से करीब 30 रुपये ज्यादा है. इसकी ज्यादा कीमत होने का कारण इसका बेहतर परफॉर्मेंस माना जा रहा है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी में 164.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर फोर-वाल्व इंजन है, जो 10,000 आरपीएम पर 18.9 बीएचपी अधिकतम पावर और 8,750 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
वहीं, रेगुलर Apache RTR में 159.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन होता है, जो 9,250 आरपीएम पर 17.3 बीएचपी अधिकतम पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.73 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी में टॉर्क को थोड़ा कम रखते हुए इसे अधिक शक्तिशाली बनाया गया है. यह पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है. TVS ने लिमिटेड-स्पेक मॉडल में परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए कई मैकेनिकल सुधार भी किए हैं.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
VS Apache RTR 165 RP में कई अच्छे फीचर्स हैं. इसमें एक सिग्नेचर फ्रंट पोजीशन लैंप (एफपीएल), सेगमेंट-फर्स्ट 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक, यूनिक ग्राफिक्स के साथ टीवीएस रेसिंग डिकल्स, स्लिपर क्लच तथा एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रियर रेडियल दिया गया है. इसके अलावा टायर, रेड-पेंटेड अलॉय व्हील, ब्रास कोटेड ड्राइव चेन और स्प्रोकेट, और नए सीट पैटर्न भी ग्राहकों को लुभाने के लिए काफी हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI