BMW G310R और TVS Apache RR 310 में कौन ज्यादा बेहतर? ये रहा कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन
Sports Bikes Under 3Lakhs: Apache RR 310 और BMW G310R दोनों 3 लाख रुपये की प्राइस रेंज वाली मोटरसाइकिलें हैं. यह एकदम स्पोर्ट्स बाइक का फील देती है.
BMW G310R Vs TVS Apache RR 310 Comparison: टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) और बीएमडब्ल्यू जी310आर (BMW G310R) दोनों 3 लाख रुपये की प्राइस रेंज वाली मोटरसाइकिलें हैं. यह एकदम स्पोर्ट्स बाइक का फील देती है. कई बार लोग दोनों में से किसे खरीदें, यह सोचकर कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि, इन दोनों की कीमत और स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक एक जैसे हैं. तो चलिए दोनों बाइक्स का कंपैरिजन करते हैं.
Apache RR 310 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टीवीएस अपाचे आरआर 310 की शुरुआती कीमत करीब 2.6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 312.2 सीसी का एक सिलेंडर इंजन है. यह 34 bhp @9700 आरपीएम की अधिकतम पावर और 27.3 Nm @ 7700 आरपीएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें इंजन को ज्यादा हीट होने से रोकने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम है. इसमें 6 गियर्स हैं.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
Apache RR 310 की फ्यूल टैंक कपैसिटी 11 लीटर की है. यह 30 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है. बाइक की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. मोटरसाइकिल में ABS सिस्टम और डबल डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसका व्हील साइज 17 इंच का है. इसमें LED टेललाइट और डिजिटल स्पीडोमीटर है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
BMW G310R की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बीएमडब्ल्यू जी310आर की शुरुआती कीमत 2.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 313.0 सीसी का एक सिलेंडर इंजन है, जो 33.5 bhp @ 9500 आरपीएम की अधिकतम पावर और 28 Nm @ 7500 आरपीएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन में वॉटर कूलिंग सिस्टम है. यह बाइक 6 गियर्स की है.
बीएमडब्ल्यू जी310आर की फ्यूल टैंक कपैसिटी भी 11 लीटर की है. यह मोटरसाइकिल भी 30 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. बीएमडब्ल्यू जी310आर में डबल डिस्क ब्रेक हैं. फ्रंट डिस्क 300 मिलीमीटर और रियर डिस्क 240 मिलीमीटर का है. बाइक के एलॉय व्हील 19 इंच के हैं. इसमें LED टेललाइट और डिजिटल स्पीडोमीटर भी है.