BMW G310R And TVS Apache RR310 Comparison: टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) और बीएमडब्ल्यू जी310आर (BMW G310R), दोनों 3 लाख रुपये से कम की मोटरसाइकिलें हैं. दोनों ही स्पोर्ट्स बाइक का फील देती है. ऐसे में काफी लोग दोनों में से किसे खरीदें, यह सोचकर कंफ्यूज हो जाते हैं. कीमत के अलावा कंफ्यूज होने का एक कारण यह भी है कि दोनों बाइक्स की स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक एक जैसे हैं. तो चलिए दोनों बाइक्स का कंपैरिजन करते हैं.


टीवीएस अपाचे आरआर 310 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Apache RR 310 की शुरुआती कीमत करीब 2.6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 312.2 सीसी का एक सिलेंडर इंजन है. यह 34 bhp @9700 आरपीएम की अधिकतम पावर और 27.3 Nm @ 7700 आरपीएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम है. बाइक में 6 गियर्स हैं.


टीवीएस अपाचे आरआर 310 की फ्यूल टैंक कपैसिटी 11 लीटर की है. यह 30 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है. बाइक की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. मोटरसाइकिल में ABS सिस्टम और डबल डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसका व्हील साइज 17 इंच का है. इसमें LED टेललाइट और डिजिटल स्पीडोमीटर है.


बीएमडब्ल्यू जी310आर की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
BMW G310R की शुरुआती कीमत 2.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 313.0 सीसी का एक सिलेंडर इंजन है, जो 33.5 bhp @ 9500 आरपीएम की अधिकतम पावर और 28 Nm @ 7500 आरपीएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन में वॉटर कूलिंग सिस्टम है. यह बाइक 6 गियर्स की है.


बीएमडब्ल्यू जी310आर की फ्यूल टैंक कपैसिटी भी 11 लीटर की है. यह मोटरसाइकिल भी 30 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. बीएमडब्ल्यू जी310आर में डबल डिस्क ब्रेक हैं. फ्रंट डिस्क 300 मिलीमीटर और रियर डिस्क 240 मिलीमीटर का है. बाइक के एलॉय व्हील 19 इंच के हैं. इसमें LED टेललाइट और डिजिटल स्पीडोमीटर भी है.


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI