Upcoming TVS E-Bikes- देश की दिग्गज दो पहिया निर्माता कंपनी TVS भारत में जल्द कई इलेक्ट्रिक दो पहिया के लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. TVS कंपनी PLI और FAME-II स्कीम का लाभ उठाकर भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपने स्थायी वर्चस्व को कायम रखने की योजना के तहत आगे बढ़ रही है. कंपनी वार्षिक रिपोर्ट (2021-22 के लिए) में अपनी रणनीति का खुलासा किया है. कंपनी के पास इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपने ऑपरेशन को बढ़ाने की एक बेहतर और मजबूत रणनीति है.
कंपनी का उद्देश्य PLI और FAME-II जैसी सरकारी पहलों का पूरी तरह से लाभ लेना है. साथ ही EV सेगमेंट में बेहतर रणनीति के साथ अनवरत नए प्रोडक्ट लॉन्च कर अपने वर्चस्व को कायम करना है. वहीं कंपनी ने आगे कहा कि ईवी उद्योग तेजी से बढ़ने वाला है और इस कैटेगरी के लिए हमारे पास (टीवीएस) की एक मजबूत रणनीति है. टीवीएस ने आगे खुलासा किया है कि जर्मन ऑटो दिग्गज बीएमडब्ल्यू के साथ अपने रणनीतिक सहयोग के तहत, टीवीएस को ग्लोबल बाजारों के लिए शहरी ईवी विकल्पों के ज्वाइंट डिजाइन और डेवलपमेंट पर काम करना है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर रहेगा फोकस- TVS के इस बयान से ही समझा जा सकता है कि टीवीएस और बीएमडब्ल्यू मिलकर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर विकसित करने पर फोकस करेंगी. जानकारी के लिए बता दें कि TVS ने पहले ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक समर्पित डिवीजन बनाया है. इस डिवीजन में 600 से अधिक इंजीनियरकार्यरत हैं.
TVs iQube को मिला बेहतर रिस्पॉन्स-TVS अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर बोलते हुए दावा किया है कि उसने 2021-22 में 10,000 से अधिक EV बेचीं है. इसमें ऑटो कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube शामिल है. जानकारी के लिए बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में अधिक पावर और रेंज और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अपडेट किया गया था.
यह भी पढ़ें :-
कम कीमत पर घर ले आइए Maruti Dzire समेत ये 5 सेडान कारें, मिलेगा बढ़िया माइलेज और CNG विकल्प
Hyundai Venue facelift की डिटेल्स हुई लीक, जानें इसकी खासियतें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI