TVS 6 जुलाई को लॉन्च कर रही है अपनी पहली क्रूजर बाइक, ये हैं कमाल के फीचर
TVS New Bike : दिग्गज दो पहिया निर्माता कंपनी TVS मोटर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. आगामी 6 जुलाई अपनी एक नई बाइक को लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि यह पहली क्रूजर बाइक हो सकती है-
TVS Upcoming Bike- दिग्गज दो पहिया निर्माता कंपनी TVS मोटर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. इसमें आपको किफायती मोटरसाइकिलों से लेकर स्पोर्ट्स बाइक्स तक, काफी कुछ देखने को मिल जाएगा, लेकिन TVS के पास कोई क्रूजर बाइक नहीं है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अब कंपनी भारत में अपनी पहली क्रूजर बाइक को लॉन्च कर सकती है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि आगामी 6 जुलाई अपनी एक नई बाइक को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि अपकमिंग बाइक कौन सी बाइक होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अपकमिंग बाइक जेपेलिन क्रूजर (Zeppelin cruiser) हो सकती है. ऐसा अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि Zeppelin R क्रूजर कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित किया गया था. वहीं कंपनी ने साल के शुरू में ही ‘Zeppelin R’ नाम को पेटेंट भी कराया था. एक कारण यह भी है की कंपनी (TVS) के पास देश में कोई क्रूजर बाइक नहीं है, माना जा रहा है कि कंपनी की पहली क्रूजर बाइक हो सकती है.
संभावित फीचर्स- आपको बता दें कि Zeppelin R कॉन्सेप्ट में लो-स्लंग क्रूजर फॉर्म फैक्टर देखने को मिले थे. इसमें सिंगल-पीस स्टेप्ड सीट भी देखा गया था. स्पोर्टी लुक के लिए स्पोर्टियर फ्लैट हैंडलबार भी था. इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और हेक्सागोनल हेड लाइट असेंबली भी थी. यहां पर एक बात बिल्कुल स्पष्ट कर दें कि ऐसा नही है कि जो कॉन्सेप्ट मॉडल में देखा गया था, लॉन्चिंग के दौरान वैसी ही हो, इसमें बदलाव भी हो सकते हैं और यह अपकमिंग बाइक काफी अलग हो सकती है.
अतिरिक्त जानकारी- कंपनी ने अपनी फेमस बाइक Raider 125 की कीमत बढ़ा दी है. यहां पर आपको बता डदें कि टीवीएस ने सिर्फ डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है. वहीं, ड्रम ब्रेक वेरिएंट पुरानी कीमत पर ही मिलेगा. इसकी कीमत की बात करें तो TVS Raider 125 डिस्क ट्रिम की कीमत अब 90,989 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, वहीं पहले 89,089 रुपये थी.
ये भी पढ़ें -
इंतजार खत्म! ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया Oppo A57 4G, यहां जानें फीचर्स और कीमत