इस स्कूटर के सभी मॉडल हुए महंगे, खरीदने जाने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट
Jupiter Price Hike: टीवीएस ने अपने पॉवरफुर 125 सीसी स्कूटर ज्यूपिटर की कीमतों में वृद्धि की है. आइए जानते हैं इसकी न्यू प्राइस लिस्ट.
![इस स्कूटर के सभी मॉडल हुए महंगे, खरीदने जाने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट TVS Jupiter 125cc Price Hike Jupiter 125cc new price Jupiter 125cc features इस स्कूटर के सभी मॉडल हुए महंगे, खरीदने जाने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/0f5d6f814971cef03d201f7c93c53a79_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TVS Jupiter 125cc Price Hike: दिग्गज कंपनी टीवीएस (TVS) ने अपने 125cc के ज्यूपिटर (Jupiter) स्कूटर की कीमत में वृद्धि की है. कंपनी ने इसके दाम 1 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ा दिए हैं. कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने 2022 जनवरी से ही अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि की है. इससे पहले कि हम आपको टीवीएस ज्यूपिटर 125 की नई कीमतों के बारे में बताएं, उससे पहले पहले इस स्कूटर के फीचर्स और इंजन के बारे में जान लेते हैं, जो इसे खास बनाते हैं.
इंजन और फीचर्स
इस स्कूटरक का इंजन बहुत ही दमदार है. टीवीएस ज्यूपिटर 125 में 124.8 cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. यह 6,000 आरपीएम पर 8.04 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 10.5 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक एलसीडी भी दिया गया है. इस स्कूटर के ब्रेकिंग हार्डवेयर में मानक के रूप में 130 मिमी ड्रम ब्रेक और वैकल्पिक 220 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक शामिल हैं.
वहीं, 125 सीसी ज्यूपिटर में आपको एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है. यह ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, खराबी इंडिकेटर, एवरेज फ्यूल एकोनॉमी जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है. आपको इसमें TVS IntelliGo स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, इकोनोमीटर, पावर मोड, साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर और साइड-स्टैंड इनहिबिटर भी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
न्यू प्राइस लिस्ट
इसकी कीमत में 1,275 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब स्टील व्हील्स के साथ टीवीएस ज्यूपिटर 125 ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 75,625 रुपये हो गई है. वहीं, ज्यूपिटर 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट अलॉय व्हील्स के साथ यह स्कूटर 78,125 रुपये में मिलेगा, जिसके लिए पहले 76,800 रुपये देना पड़ता था. वहीं, टॉप-एंड टीवीएस ज्यूपिटर 125 डिस्क ब्रेक वैरिएंट के लिए अब आपको 82,575 रुपये देने होंगे. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं.
मुकाबला
बाजार में TVS Jupiter 125cc का मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125, होंडा एक्टिवा 125, यामाहा फैसिनो 125 और हीरो डेस्टिनी 125 जैसे दमदार स्कूटर्स के साथ है. लोग इन सभी स्कूटर्स को काफी पसंद करते हैं और जब खरीदने की बात आती है तो इन्हें कंपेयर किया जाता है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)