TVS Jupiter Classic vs Honda Activa Premium: देश में दोपहिया वाहनों के सेगमेंट में स्कूटर्स की भारी डिमांड देखी जाती है. खासकर त्योहारों के सीजन में सभी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री काफी बढ़ जाती है. इस दौरान स्कूटर्स की भी खूब बिक्री होती है. तो ऐसे में यदि आप भी एक नया स्कूटर लेने वाले हैं हम आज आपके लिए लेकर आए हैं देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले शीर्ष दो स्कूटरों के स्पेशल वैरिएंट्स का कंपेरिजन, जिससे आपको अपने लिए एक बेस्ट स्कूटर चुनने में आसानी होगी.
TVS Jupiter Classic vs Honda Activa Premium: Features
Honda Activa Premium में फीचर्स के तौर पर इंजन किल स्विच, ब्राउन सीटें, डिस्क ब्रेक, रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन के साथ अन्य कई फीचर्स देखे जा सकते हैं. वहीं Jupiter Classic में इंजन किल स्विच, बैकरेस्ट, यूएसबी चार्जर, ऑल-इन-वन लॉक, डिस्क ब्रेक और साबर लेदर सीट्स मिलता है.
TVS Jupiter Classic vs Honda Activa Premium: Engine
ये दोनों ही स्कूटर 110 cc के सेगमेंट में आते हैं. Honda Activa Premium में एक 109.51 cc का फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिया जाता है जो 8000 rpm पर 7.68 bhp की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 5500 rpm पर 8.84 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करता है. वहीं TVS Jupiter Classic में एक 109.7 के सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. यह इंजन 7500 rpm पर 7.77 bhp की मैक्सिमम पॉवर आउटपुट और 5500 rpm पर 8.8 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
कितनी है कीमत?
इन दोनों स्कूटर की कीमतों में एक बड़ा फर्क देखने को मिलता है. एक तरफ जहां Honda Activa Premium की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 75,400 रुपये है. वहीं, TVS Jupiter Classic की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 85,866 रुपये है.
यह भी पढ़ें :-
भारत में कावासाकी W175 होगी अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक, जानिए कितनी होगी कीमत
Fisker Ocean Electric SUV: भारत में आने वाली है इस अमेरिकन कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी जबर्दस्त रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI