Two-Wheeler Segment: दोपहिया बाजार हो या चार पहिया, आज लोगों के सामने इतने विकल्प मौजूद हैं कि, लोग काफी समय यही सोचने में लगा देते हैं कि कौन-सा विकल्प बेहतर है. इसीलिए अगर आप भी स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं टीवीएस जुपिटर और यामाहा फैसिनो के बारे में ताकि आप स्कूटर लेने से पहले बेहतर डिसीजन ले पाएं. 


यामाहा फैसिनो 125 फीचर्स


फेसिनो 125 स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ USB चार्जिंग पोर्ट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप की मदद से लोकेशन, पार्किंग रिकॉर्ड, राइडिंग हिस्ट्री, ऑल-LED हेडलैंप, हैजर्ड लैंप फंक्शन, आंसर बैक, एलईडी टेल लैंप जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ मौजूद है.


वहीं इसके फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक भी लगाया गया है. यामाहा का यह स्कूटर डिस्क वैरिएंट में कूल ब्लू मेटेलिक, मेटेलिक ब्लैक, विविड रेड, सियान ब्लू, सुवे कॉपर, मैट ब्लैक स्पेशल, विविड रेड स्पेशल, येलो कॉकटेल, डार्क मैट ब्लू जैसे रंगों में मौजूद है.


साथ ही ड्रम वैरिएंट कूल ब्लू मैटेलिक, सुवे कॉपर, विविड रेड, सियान ब्लू, मैटेलिक ब्लैक, डार्क मैट ब्लू और येलो कॉकटेल जैसे रंगों में उपलब्ध है. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 76,100 (एक्स-शोरूम) रुपये है.


फेसिनो 125 इंजन


फेसिनो 125cc का एयर कूल्ड पेट्रोल-इंजन जो 8.2 पीएस का पॉवर आउटपुट और 10.3Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है, के साथ आता है. साथ ही इसमें एक SMG (स्मार्ट मोटर जेनरेटर) देखने को मिलता है. वहीं कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर लगभग 66kmpl का माइलेज देने में सक्षम है,


टीवीएस जुपिटर फीचर्स:


जुपिटर 125 में आपको इस सेगमेंट की सबसे लम्बी सीट के साथ 33 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है. बाकी फीचर्स की बात करें तो आपको स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जर भी दिया गया है. इसमें फ्यूल कैंप को चाबी के पास ही एडजस्ट किया गया है ताकि पेट्रोल लेते समय आपको उतरने की जरूरत न पड़े.


इसके साथ-साथ साइड स्टैंड कटऑफ फीचर भी है जिससे साइड स्टैंड खुला रहने की टेंशन खत्म हो जाती है, यानि साइड स्टैंड खुला होने की स्थिति में स्कूटर स्टार्ट नहीं होगा और स्कूटर स्टार्ट होगा तो स्टैंड खोलते ही बंद हो जाएगा. लाइट्स में LED की जगह नॉर्मल बल्ब का प्रयोग किया गया है. वहीं इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जिसमें आपको ऑडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल इंडिकेटर भी मिलता है.


टीवीएस जुपिटर इंजन


वहीं इंजन की बात करें तो टीवीएस जुपिटर 125 में अपने नए 124.8cc के सिंगल सिलिंडर, 2 वॉल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड-इंजन के साथ उपलब्ध है. साथ ही ये इंजन 6500 rpm पर 8.04 bhp की अधिकतम पावर और 4500 rpm पर 10.5 Nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है और कंपनी के अनुसार यह स्कूटर 50kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं टीवीएस जुपिटर की शुरुआती कीमत 74,425 रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है.


इसे भी पढ़ें-


New Mahindra Scorpio-N: इस कार को बुक करके दो साल के लिए भूल जाइए, डिमांड इतनी कि कंपनी दे नहीं पाएगी


Upcoming EV Car: 8 दिन बाद एक इलेक्ट्रिक कार आएगी, सबको लगता है ये इंडस्ट्री में 'गेमचेंजर होगी'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI