इस कंपनी ने लॉन्च किया आपकी बात मानने वाला स्कूटर, जानिए और क्या हैं फीचर्स
स्कूटर अब सिल्वर ओक कलर के इनर पैनल के साथ आता है. इनके अलावा TVS Jupiter ZX के नए वेरिएंट में नए डिजाइन पैटर्न के साथ नई डुअल टोन सीट भी दी गई है.
![इस कंपनी ने लॉन्च किया आपकी बात मानने वाला स्कूटर, जानिए और क्या हैं फीचर्स TVS Jupiter ZX launched with fully digital console and Smartxonnect check here price features and more details इस कंपनी ने लॉन्च किया आपकी बात मानने वाला स्कूटर, जानिए और क्या हैं फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/e3c56ebb2ae922519cc14ab6bb50c1a0_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवीएस ने आज भारत में नया जुपिटर जेडएक्स लॉन्च किया है. इसके साथ जुपिटर भारत में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वॉयस असिस्ट सिस्टम के साथ आने वाला पहला 110cc स्कूटर बन गया है. स्कूटर मैट ब्लैक और कॉपर ब्रॉन्ज के दो नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर को सबसे पहले 110cc स्कूटर सेगमेंट में TVS Jupiter Grande एडिशन के साथ पेश किया गया था. अब, SmartXonnect फीचर को नए टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में पेश किया जा रहा है. इसमें पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, वॉयस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट और एसएमएस/कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.
TVS SmartXonnect प्लेटफॉर्म एक ब्लूटूथ-इनेबल तकनीक है जिसका उपयोग यूजर्स के स्मार्टफोन को Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एक विशेष TVS कनेक्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से जोड़कर किया जा सकता है.
वॉयस असिस्ट फीचर यूजर्स को ब्लूटूथ हेडफोन, वायर्ड हेडफोन या ब्लूटूथ से लैस हेलमेट जैसे कनेक्टेड डिवाइस के माध्यम से दिए गए वॉयस कमांड के माध्यम से स्कूटर के साथ बातचीत करने की इजाजत देता है. स्कूटर की प्रतिक्रिया यूजर्स को स्पीडोमीटर पर और हेडफोन के माध्यम से ऑडियो फीडबैक के रूप में मिलेगी.
स्कूटर अब सिल्वर ओक कलर के इनर पैनल के साथ आता है. इनके अलावा TVS Jupiter ZX के नए वेरिएंट में नए डिजाइन पैटर्न के साथ नई डुअल टोन सीट भी दी गई है. इसके अलावा टीवीएस जुपिटर सीरीज के इस वर्जन में पीछे की सीट के लिए एक रियर बैकरेस्ट भी मिलता है. टीवीएस जुपिटर का 110cc इंजन 7,500 आरपीएम पर 8 एचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है जबकि 5,500 आरपीएम पर 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
जुपिटर जेडएक्स इंटेलिगो तकनीक से लैस है और एक इंटीग्रेटिड स्टार्टर जनरेटर सिस्टम के साथ आई-टचस्टार्ट है और इसमें एलईडी हेडलैंप, 2-लीटर ग्लोवबॉक्स मोबाइल चार्जर, 21 लीटर स्टोरेज और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स हैं. इसकी कीमत 80,973 रुपये एक्स-शोरूम है.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉन्च की scram 411 बाइक, नए डिजाइन और कस्टमाइजेशन प्रोग्राम के साथ सिर्फ इतनी है कीमत
यह भी पढ़ें: 135 किलोमीटर की टॉप स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्टस बाइक की प्री बुकिंग शुरू, 10% डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)