TVS India: दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2022 Radeon बाइक को लॉन्च कर दिया है. टीवीएस के 110 ES MAG वेरिएंट की कीमत 59,925 रुपये, वहीं DIGI ड्रम डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 71,966 रुपये रखी गई है. यह बाइक रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) के साथ सेगमेंट में पहली बार रिवर्स एलसीडी क्लस्टर के साथ पेश की गई है. न्यू लॉन्च Radeon मोटरसाइकिल में 109.7cc ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,000 rpm पर 8.4 PS की शक्ति और 5,000 rpm पर 8.7 Nm का टार्क पैदा करता है. वहीं इसके पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर है. माइलेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक 69 Kmpl का माइलेज देगी. 


ये हैं फीचर्स- न्यू लॉन्च बाइक Radeon के फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें USB चार्जर के साथ-साथ बैठने के लिए सेगमेंट में सबसे लंबी सीट मिलती है, जो बैठने के मामले में कंफर्ट है. RTMi फीचर के साथ रिवर्स LCD क्लस्टर यूजर्स को राइडिंग कंडीशन के अनुसार मोटरसाइकिल के माइलेज को कंट्रोल करने में कैपेबल बनाता है. इसके अतिरिक्त, डिजिटल क्लस्टर में घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड की जानकारी जैसे 17 अन्य फीचर्स शामिल हैं. 


ऐसे मिलेगा ज्यादा माइलेज- इस बाइक का सबसे खास फीचर यह है कि टीवीएस इंटेलीगो उस दौरान इंजन को बंद कर देता है जब वाहन व्यस्त ट्रैफिक सिग्नल और अन्य स्टॉप पर लंबे समय तक अनएक्टिव मोड में रहता है, ऐसे में अच्छा माइलेज मिल जाता है. यह टेक्निक ऐसे समय में फ्यूल की बर्बादी और उत्सर्जन से बचने में मदद करती है. 


लुक है शानदार- इसके लुक की बात करें तो इसमें प्रीमियम क्रोम हेडलैंप, क्रोम रियर व्यू मिरर, फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक स्पोर्टी जांघ पैड डिज़ाइन मिलती है. TVS Radeon को चार वैरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें बेस एडिशन, रिवर्स एलसीडी क्लस्टर के साथ डुअल-टोन एडिशन ड्रम, रिवर्स LCD क्लस्टर के साथ डुअल-टोन एडिशन ड्रम और ISG/ISS, और एक में LCD क्लस्टर के साथ डुअल-टोन एडिशन डिस्क वेरिएंटउपलब्ध होगा. कलर ऑप्शन की बात करें तो यह बाइक कई कलर ऑप्शन के साथ मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें :-


सड़क हादसों पर सरकार लगाएगी लगाम, जानें केन्द्रीय राज्यमंत्री का क्या है प्लान


Citroen C3 के बाद, भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है धाकड़ MPV कार Berlingo, अर्टिगा से होगा मुक़ाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI