TVS Scooter: टीवीएस ने लॉन्च किए स्पाइडर मैन और थॉर कलर वाले स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स
TVS Ntorq 125: इन एडिशन के TVS Connect ऐप को इन फ्रिक्शन कैरेक्टर से प्रेरित एक UI मिलता है, जो राइडर्स को एक मार्वल एक्सपीरिएंस देता करता है.
TVS 125cc Scooter: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने NTorq 125 के सुपर स्क्वाड एडिशन के दो नए कलर के साथ लॉन्च को आगे बढ़ा दिया है। NTorq 125 के लिए मार्वल स्पाइडर-मैन और थॉर से इंस्पायर कलर शेड्स लॉन्च किए हैं। ये नए कलर मार्वल सुपरहीरो - आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका से प्रेरित मौजूदा सुपर स्क्वाड एडिशन रेंज में शामिल होंगे, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.
टीवीएस NTorq 125 के सुपरहीरो से प्रेरित एडिशन को लॉन्च करने के लिए डिज्नी इंडिया के साथ करार हुआ है. उन्हें मार्वल सुपरहीरो की ड्रेस के समान एक पेंट स्कीम मिलती है। उदाहरण के लिए, नए मार्वल स्पाइडर-मैन एडिशन में लाल, नीले और काले रंग का ट्रिपल-टोन मिलता है और इसके बॉडी पैनल पर मकड़ी के जाले जैसा डिकल भी होता है. थॉर एडिशन ट्रिपल-टोन ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर स्कीम में तैयार किया गया है और इसमें थॉर के हैमर ग्राफिक्स भी हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Benelli TRK 251, जानें 2.51 लाख रुपये में क्या मिलेगा खास
इतना ही नहीं, NTorq 125 के SuperSquad एडिशन के TVS Connect ऐप को इन फ्रिक्शन कैरेक्टर से प्रेरित एक UI मिलता है, जो राइडर्स को एक मार्वल एक्सपीरिएंस प्रदान करता है. इन कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है. मैकेनिकली रूप से, NTorq 125 का सुपरस्क्वाड एडिशन पहले जैसा ही है। RT-Fi (रेस ट्यून्ड फ्यूल-इंजेक्शन) टेक्नोलॉजी के साथ इसमें 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो CVT के साथ 9.2 hp की पावर और 10.5 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
यह भी पढ़ें: Traffic Challan से बचना है तो अभी जान लें ये नियम, वरना देना पड़ेगा भारी जुर्माना
टीवीएस एनटॉर्क में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके फ्रंट में डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों का ऑप्शन मिलता है वहीं रियर में केवल ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह सिटी में 54.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. यह सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों ऑप्शन के साथ आता है. TVS NTorq 125 SuperSquad Edition के सभी कलर वेरिएंट की कीमत 84,850 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है.