TVS Radeon vs Hero Splendor Plus: माइलेज में Splendor Plus चैंपियन तो स्टाइलिश लुक में Radeon बादशाह
Splendor vs Radeon: अगर आप कम बजट में ज्यादा माइलेज और बेहतरीन स्टाइल वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो बाजार में आपके लिए TVS Radeon और Hero Splendor Plus अच्छे विकल्प हैं.
Splendor vs Radeon : अगर आप कम बजट में ज्यादा माइलेज और बेहतरीन स्टाइल वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो बाजार में आपके लिए TVS Radeon और Hero Splendor Plus अच्छे विकल्प हैं. इन दोनों बाइक की लुक शानदार है. साथ ही ये आपको अच्छी माइलेज भी देते हैं. इन दोनों बाइक में क्या-क्या है खास और कौनसी बाइक है बेहतर आइए जानते हैं.
इंजन
Hero Splendor Plus बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 97.2cc का इंजन मिलता है. यह 8.02ps की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया है. वहीं TVS Radeon में 109.7 cc का इंजन है, जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है. इंजन 8.19 ps की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
माइलेज
Hero Splendor Plus की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 80.6 किलोमीटर तक माइलेज दे सकती है. वहीं TVS Radeon को लेकर कंपनी का कहना है कि ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 73.68 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.
ब्रेकिंग सिस्टम
Splendor Plus हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. यह बाजार में 5 वैरिएंट में उपलब्ध है. बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिलता है बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। वहीं TVS Radeon भी तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. इसके ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक है इसमें भी ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
कीमत
Splendor Plus की शुरुआती कीमत 64,850 रुपये है जो ऊपर के वैरिएंट में 70,710 रुपये तक पहुंच जाती है. TVS Radeon की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है और दूसरे वैरिएंट में यह 71,082 रुपये तक पहुंच जाती है.
निष्कर्ष
अगर आप ज्यादा माइलेज के साथ जाना चाहते हैं तो Splendor Plus बेहतर है. अगर आप माइलेज में थोड़ा समझौता करके बेहतर लुक के साथ जाना चाहते हैं तो फिर TVS Radeon ट्राई कर सकते हैं. आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से फैसला करें.
ये भी पढ़ें
Honda SUV: जल्द भारत आएंगी होंडा की ZR-V और BR-V एसयूवी कारें, जानें इनके बारे में सब कुछ