TVS Raider And Apache Bikes Price Hike: भारत में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Moter Company) ने एक से बढ़कर एक दमदार Sports टू व्हीलर सेगमेंट की Bikes को पेश किया है, लेकिन इस महीने कम्पनी ने Bikes की कीमतों में बढ़ोत्तरी करके भारतीय ग्राहकों को हैरान किया है. जी, हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप, जून 2022 में TVS कंपनी ने अपनी TVS Raider 125 के डिस्क वेरिएंट के साथ ही Apache Series की कई Bikes के दामों को बढ़ाया है.
अगर आप भी इस महीने बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपको अच्छा खासा भुगतान करना पड़ सकता है, तो चलिए बात कर लेते हैं कि TVS ने RAIDER और APACHE सीरीज की कौन-कौन सी बाइक्स की कितनी कीमतें बढ़ाई हैं.
कितनी महंगी हुई Raider 125?- TVS Motercycle ने अपनी दमदार बाइक TVS RAIDER 125 के डिस्क वेरिएंट में 1900 रुपये बढ़ाए हैं. इस बढ़ी हुई कीमत के बाद बाइक ₹90,989 की हो गई है. अपाचे सीरीज (Apache Series) की बात करें तो TVS Apache RTR 160 2V ड्रम की कीमत में 1200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इस बाइक की नई कीमत 1 लाख 12 हजार 940 रुपये हो गई है. बात अगर Apache RTR 160 2V के डिस्क वेरिएंट की करें तो 1200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ, इसकी नई कीमत 1,15,940 लाख रुपये तक पहुंच गई है. Apache RTR 160 4V ड्रम के डिस्क वेरिएंट में 1350 रुपये की बढ़त हुई जिससे इस Bike की नई कीमत 1,20,728 लाख रुपये हो गई है. Apache RTR 160 4V डिस्क वेरिएंट में 1350 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ नई कीमत 1,22,835 लाख रुपये हो गई है.
सबसे ज्यादा इसकी कीमत बढ़ी- जून महीने में Apache RTR 160 4V स्पेशल एडमिशन में 1350 रुपये की बढ़त के साथ इसकी फाइनल कीमत 1,26,925 लाख रुपये हो गई है. Apache RTR 160 4V Bluetooth verients में 1350 रुपये की बढ़त हुई, जिससे बाइक की नई कीमत 1,25,551 लाख रुपये हो गई है. बात अगर Apache RTR 200 4V Single ABS वेरिएंट की करें तो इसकी कीमत में 1500 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई जिससे इसकी नई कीमत 1,39,690 लाख रुपये हो गई है, वहीं TVS Apache RTR 180 के दामों में 1200 की बढ़त के साथ नई कीमत 1,19,890 लाख रुपये हो गई है. अपाचे सीरीज की सबसे ज्यादा महंगी बाइक टीवीएस अपाचे 310 है जिसकी कीमत में ₹5010 की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इसकी नई कीमत ₹2,65,000 हो गई है. वहीं Apache RTR 200 4V डुअल ABS वेरिएंट के दामों में ₹1500 रुपये की उछाल हुई है, जिससे नई कीमत 1,44,740 लाख रुपये हो गई है. आपको बता दें कि ये सभी प्राइस एक्स शोरूम है.
यह भी पढ़ें :-
10 लाख रुपये से कम की रेंज में घर ले आइए ये 5 आकर्षक टॉप Compact SUV's, जबरदस्त फीचर्स से हैं लैस
Yamaha X-Force: लॉन्च हुआ शानदार माइलेज और जबरदस्त इंजन वाला स्कूटर, जानें इसके गजब के फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI