H1FY23-23 Sales Report: भारतीय दोपहिया सेगमेंट में पिछले कुछ सालों से दिख रही सुस्ती, वित्त वर्ष 2023-24 में दूर होती नजर आ रही है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने 7.8 मिलियन यूनिट्स की बिक्री कर, सालाना तौर पर 7 फीसद की बढ़त हासिल की है. जबकि अकेले सितंबर में ही इस सेक्टर ने 1.3 मिलियन यूनिट्स की बिक्री के साथ 22 फीसद की बढ़त हासिल की.


8-12 फीसद सालाना बिक्री की उम्मीद  


चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में टू व्हीलर्स की बिक्री में हुई बढ़ोतरी में रबी सीजन, मैरिज सीजन और औसत मानसून सीजन का अच्छा योगदान देखने को मिला. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, FY24 में 8-12 फीसद की ग्रोथ देखने को मिल सकती है.


H1FY 2019 में हुई थी 9.7 मिलियन यूनिट्स की बिक्री


वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में हुई 7.8 मिलियन यूनिट्स टू व्हीलर्स की बिक्री हुई. जबकि H1FY22 में 7.3 मिलियन यूनिट्स, H1FY20 में 7.9 मिलियन यूनिट्स और H1FY19 में शानदार 9.7 मिलियन यूनिट्स की जबरदस्त बिक्री हुई थी.


सभी कंपनियों ने दर्ज की बढ़ोतरी


घरेलू दोपहिया बाजार में मौजूद लगभग सभी कंपनियों ने सितंबर 2022 के मुकाबले पिछले महीने यानि सितंबर 2023 में वृद्धि दर्ज की है. हीरो मोटोकॉर्प ने टू व्हीलर की बिक्री में 31 फीसद की बढ़त हासिल की, जिसके चलते पिछले महीने कंपनी का मार्केट शेयर पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत से बढ़कर 27 प्रतिशत पर पहुंच गया. वहीं दूसरी तरफ होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बात करें तो, इसका मार्केट शेयर 28 से एक पायदान घटकर पिछले सितंबर के मुकाबले 27 फीसद रहा. जिसके चलते ये टू व्हीलर्स की बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही. इसके अलावा टीवीएस मोटर्स 28 फीसद और बजाज ऑटो 29 फीसद बढ़त के साथ मैदान में रहीं.


यह भी पढ़ें- Best Mileage Bikes: ज्यादा जेब ढीली नहीं करवातीं ये बाइक्स, 'माइलेज के मामले में हैं झक्कास'


Discount on Hatchback Cars: त्योहारी सीजन के दौरान इन हैचबैक कारों पर मिल रही है भारी छूट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI