Upcoming Scooter: 125CC सेगमेंट में सस्ता स्कूटर लॉन्च करने जा रही है ये कंपनी, पहले भी कर चुकी है दमदार पेशकश
ओगाटा मोटर जल्दी ही दोपहिया बाजार में किफायती स्कूटर लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है.
Honda New Launching: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के अध्यक्ष एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने बताया की कम्पनी दोपहिया ऑटो बाजार में नए और बेहतर विकल्प देने के लिए लगातार काम कर रही हैं और जल्द ही दो मोटरसाइकल बाजार में लॉन्च कर सकती हैं. लेकिन अभी उन्होंने इन मोटरसाइकल्स के बारे में कोई जानकरी नहीं दी. अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी ये दोनों बाइक 160CC और 300-350CC सेगमेंट में उतार सकती है, इन्हें BS6 मानकों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया जाएगा. ये नए नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे.
ओगाटा मोटर्स
ओगाटा मोटर्स ने बताया है कि कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में 125CC का स्कूटर भी लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है. मौजूदा समय में कंपनी के 125 CC के दो स्कूटर एक्टिवा और ग्राजिया बाजार में हैं. ये दोनों स्कूटर्स ग्राहकों की खास पसंद रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एक्टिवा 125CC का एक नया स्पोर्टियर मॉडल पेश कर होंडा सुजुकी एवेनिस 125 और टीवीएस एनटॉर्क 125 को कड़ी टक्कर दे सकती है.
होंडा एक्टिवा प्रीमियम कीमत
कंपनी ने हाल ही में एक्टिवा 6जी पर बेस्ड नया प्रीमियम मॉडल मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, पर्ल सायरन ब्लू और मैट संगरिया रेड मैटेलिक कलर विकल्प के साथ नया होंडा एक्टिवा प्रीमियम वेरिएंट 75,400 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च कर चुकी है.
होंडा एक्टिवा प्रीमियम
हालिया लॉन्च होंडा एक्टिवा प्रीमियम वेरिएंट में 109.51CC, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड SI इंजन है जो 7.80bhp और 8.84Nm का टॉर्क देता है. इसमें फ्रंट टेलिस्कोपिक और 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड रियर सस्पेंशन यूनिट दिया गया है, साथ ही इस स्कूटर में 130mm फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक मजूद है.
शाइन सेलिब्रेशन
शाइन सेलिब्रेशन एडिशन को होंडा ने हाल ही में दो नए कलर ऑप्शन- मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और मैट सेंगरिया रेड मैटेलिक कलर के साथ बाजार में लॉन्च कर चुकी है. यह ड्रम और डिस्क दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है, इन दोनों की कीमत क्रमशः 78,878 रुपये और 82,878 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें-
Upcoming Cars: ऑटो एक्सपो 2023 की शान बढ़ाएंगी ये अपकमिंग कारें, देखें पूरी लिस्ट