Royal Enfield, KTM, Kawasaki Upcoming Bikes 2022: अगर आपने साल 2021 में सिर्फ इसीलिए मोटरसाइकिल नहीं ली क्योंकि आप साल 2022 में मोटरसाइकिल खरीदना चाहते थे तो अब समय आ गया है कि आप नई मोटरसाइकिल खरीदने की योजना को अमल में लाएं. ऐसे में अगर आप कुछ ऐसी मोटरसाइकिलओं की तलाश कर रहे हैं, जो इस साल ऑन्च होने वाली हैं और उनकी जानकारी लेने के बाद ही यह तय करेंगे कि आपको कौन सी मोटरसाइकिल लेनी है, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम का है. हम आपको इस साल लॉन्च होने वाली 4 जानदार मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.


केटीएम 390 एडवेंचर
केटीएम 390 एडवेंचर को 5 दिसंबर 2021 को ग्लोबली पेश किया गया था. तब से इसे कई बार भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है. इसे उबड़-खाबड़ रोड पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिहाज से बनाया गया है. केटीएम की अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में इसकी उंचाई और लंबाई ज्यादा हो सकती है. कंपनी इसे 2022 के अंत में लॉन्च कर सकती है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स का 373 CC, सिंगल-सिलेंडर इंजन हो सकता है.


यह भी पढ़ें: Yamaha दे रही है हजारों रुपये का कैशबैक, मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका!


रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेओर 650
रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेओर 650 एक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जिसे अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 650 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन हो सकता है. बता दें कि कंपनी ने मेटेओर 350 को 2020 के आखिर में भारत में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी सुपर मेटेओर 650 लॉन्च करने की योजना में है.


रॉयल एनफील्ड शॉटगन
रॉयल एनफील्ड शॉटगन (एसजी 650) को भी 2022 के अंत लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 650 सीसी इंजन होगा. यह ऑफरोड ट्रिप के लिए शानदार और दमदार मोटरसाइकिल हो सकती है. इस कंपनी ने सबसे पहले EICMA ऑटो शो में पेश किया था.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


कावासाकी W175
मौजूदा समय में कावासाकी W175, इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसे देशों में बेची जा रही है और जल्द ही इसके भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. भारतीय बाजार में यह मोटरसाइकिल 2022 के मध्य तक लॉन्च की जा सकती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI