Upcoming Premium Bikes in 2022: देश में प्रीमियम बाइक्स का बाजार पिछले कुछ समय से बहुत तेजी से बढ़ा है. खासकर युवाओं को इस तरह की बाइक खूब लुभा रही हैं. इसी कारण कई दोपहिया वाहन निर्माता अब उच्च क्षमता वाली मोटरसाइकिलों के निर्माण पर बल दे रही हैं. वर्तमान में बाजार में प्रीमियम बाइक्स के बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं. यदि आप भी एक प्रीमियम बाइक लेने की सोच रहें हैं, और आप चाहते कि आपको मिले कुछ नया तो इसके लिए आपको थोडा इंतजार कर लेना बेहतर होगा. क्योंकि आगामी कुछ समय में देश में कई शानदार बाइक्स बाजार में आने जा रही हैं. आइए जानते हैं जल्द ही लॉन्च होने वाली इन बाइक्स के बारे में.
Harley-Davidson Nightster 2022
हार्ले-डेविडसन (Harley Davidson) ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है कि कंपनी जल्द ही नाइटस्टर (Nightster) को भारत में पेश करने वाली है . इस बाइक के ग्लोबल वेरिएंट यूरो 5 मानक के साथ आता है जिसमें 975सीसी का 60-डिग्री V-ट्विन इंजन मिलता है, जो 7,500rpm पर 90bhp का अधिकतम पावर और 5,750rpm पर 95 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. इसके भारतीय मॉडल के लिए भी यही इंजन मिलेगा.
Royal Enfield Hunter 350
अगले महीने देश भर में अपनी प्रीमियम बाइक्स के लिए मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी हंटर 350 (Hunter 350) को देश में लॉन्च करेगी. लेकिन फिलहाल इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इसके अगस्त के पहले हॉफ में ही लॉन्च होने की अपेक्षा की जा रही है. यह बाइक का सबसे किफायती मॉडल होने वाला है, जिसका मुकाबला अभी कुछ दिन पहले ही बाजार में आई टीवीएस रोनिन से होगा.
Royal Enfield Shotgun 650
पिछले साल EICMA 2021 में प्रदर्शित की गई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) हंटर 350 (Hunter 350) के बाद भारत में लॉन्च होने के लिए कंपनी के लाइनअप की अगली बाइक होगी. यह SG650 का उत्पादित संस्करण होगा. कंपनी की ओर से इसके लॉन्चिंग की कोई ऑफिशल जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस वर्ष के अंत तक इसके रोल आउट किए जाने अपेक्षा है.
BMW G 310 RR
बीएमडब्ल्यू (BMW) 15 जुलाई को अपनी नई बाइक बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर (BMW G310 RR) को भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है. यह बाइक कुछ मामूली बाहरी बदलावों के साथ TVS Motors की Apache RR 310 का री बैज्ड मोटरसाइकल होगी. इसमें भी टीवीएस की बाइक के समान ही फीचर्स मिल सकते हैं. इसका दाम लगभग ₹3 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास रहने की संभावना है.
Yamaha R7
इस फेस्टिव सीजन तक यामाहा (Yamaha) भी देश में एक नई स्पोर्ट बाइक पेश करने वाली है. जिसे यामाहा आर 7 (Yamaha R7) नाम दिया गया है. साथ ही कंपनी की इस बाइक के नेकेड स्ट्रीट वर्जन MT-07 को भी इसी त्योहारी सीजन में रोल आउट करने योजना है. CBU रुट के माध्यम से यामाहा इन दोनों मोटरसाइकिलों को कम संख्या में आयात का प्लान बना रही है.
यह भी पढ़ें :-
Tata Nexon EV की बैटरी का प्राइस जानकार उड़ जाएंगे होश! इस कीमत में आ जायेगी नई डिजायर
Mercedes बेंज की भारत में हुई बंपर बिक्री, इस साल की पहली छमाही में बिकी 7573 गाड़ियां
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI