Upcoming Cruiser Bikes 2022 Launch In India: भारत में ऑटो सेक्टर लगातार विस्तार कर रहा है. हर साल तमाम मोटरसाइकिल लॉन्च हो रही हैं. ऐसे में अब नया साल आ चुका है और कई कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. बाइक्स में एक क्रूजर सेगमेंट होता है. क्रूजर मोटरसाइकिल बाकी मोटरसाइकिलों के मुकाबले काफी आरामदायक होती हैं. इन्हें चलाने में थकान कम होती है. ऐसे में आज हम आपको साल 2022 में लॉन्च होने वाली कुछ क्रूजर मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें रॉयल एनफील्ड और जावा की क्रूजर मोटरसाइकिलें शामिल हैं


रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड 2022 की भारत में अपनी हंटर 350 मोटरसाइकिल पेश कर सकती है. इस मोटरसाइकिल को हाल में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. यह मोटरसाइकिल, मिटिओर 350 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसे 2020 के आखिर में भारत में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा अपनी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को भी 2022 के अंत तक भारत में पेश कर सकती है. कंपनी ने इसे EICMA 2021 में सबसे पहले दिखाया था.


यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग


नई जावा क्रूजर
जावा की नई क्रूजर बाइक भी इसी साल 2022 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है. कंपनी ने क्रूजर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. यह मॉडल रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को टक्कर देगा. इसकी कीमत भी मिटिओर 350 की कीमत के आसपास ही हो सकती है. फिलहाल, जावा की नई क्रूजर के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.


यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार


2022 येज़्दी रोडकिंग
Yezdi इस साल Roadking scrambler और इसके Adv sibling के तहत दो मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बनी रही है. Yezdi Roadking scrambler का बाजार में आगामी Royal Enfield हंटर से मुकाबला होगा. दोनों बाइक्स में नियो-रेट्रो स्टाइलिंग है, जिसमें राउंड हेडलैंप और फोर्क गैटर जैसे फीचर्स हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI