Upcoming Electric Scooter: देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अब इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में कदम रखने वाली है. कंपनी जल्द ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लाने जा रही है. हीरो अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले महीने 7 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. इस स्कूटर में ढेर सारी खूबियां मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसको 1 लाख रुपये के प्राइस रेंज में लॉन्च किए जाने की संभावना है. इसलिए यदि आप भी जल्द ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले हैं तो आप इस मॉडल पर जरूर विचार कर सकते हैं. 


Vida ब्रांड तहत होगा लॉन्च


हीरो मोटोकॉर्प अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को ‘Vida’ ब्रांड के तहत लॉन्च करेगी, इसकी जानकारी कंपनी ने शेयर बाजारों को दी है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारतीय बाजार में ओला एस1, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स से होगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने एक ताइवानी ब्रांड गोगोरा (Gogora) के साथ बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी के लिए एक समझौता किया है. 


ये है कंपनी का प्लान


कंपनी ने जल्द ही जयपुर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर्स, डीलर्स और इन्वेस्टर्स को निमंत्रण दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रोग्राम में हीरो मोटोकॉर्प अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश करने वाली है. कंपनी ने इसी साल यह घोषणा की थी कि वह इलेक्ट्रिक वाहन, पर्यावरण, सामाजिक और संचालन (ईएसजी) के लिए दस हजार से ज्यादा उद्यमियों की सहायता हेतु करीब 10 करोड़ डॉलर यानि लगभग 760 करोड़ भारतीय रुपये का ग्लोबल फंड तैयार कर चुकी है.


यह भी पढ़ें :-


Flying Bike: खत्म हो गया इंतजार, अब सड़क पर चलने के साथ हवा में भी उड़ेगी यह बाइक


Affordable Scooters: 70 हजार रुपये से कम कीमत में मिलते हैं ये शानदार स्कूटर्स, जानें कौन सा है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI