HERO ELECTRIC: हीरो इलेक्ट्रिक बाजार में बढ़ती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड को देखते हुए नयी टेक्नोलॉजी और नए इनोवेशन पर फोकस करने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर खोलने जा रही जिससे कंपनी में रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे


 


हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिन्दर गिल ने बताया रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर से भविष्य में बेहतरीन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के वाहन देखने को मिलेंगे. इसी उद्देश्य को लेकर कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना करने जा रही है जिससे हमें नए आइडियाज मिल सकें. हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के अनुसार रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट सेंटर के स्थापित होने से कंपनी को नयी-नयी प्रतिभाएं मिलेगीं जो मौजूदा कर्मचारियों के साथ मिल कर इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में भविष्य के लिए बेहतरीन विकल्प तलाशेंगे और यही कंपनी के हीरो केयर कार्यक्रम का उद्देश्य है. भविष्य की ओर देखें तो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की अपार संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता साथ ही ग्रीन मोबिलिटी के क्षेत्र में हीरो एक अनुभवी संगठन है.


 


डीलरशिप में बढ़ोत्तरी


मध्य प्रदेश में स्थित महिंद्रा के पीथमपुर प्लांट से इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली यूनिट की शुरुआत करने साथ - साथ कंपनी ने बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की भारी डिमांड को देखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक की कई डीलरशिप की शुरुआत भी की है साथ ही लुधियाना में एक और प्लांट लगाने का एलान कर दिया ताकि उत्पादन क्षमता में बृद्धि की जा सके.


 


चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर


इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन जिओ बीपी पल्स ब्रांड के तहत संचालित करती है, इसी को ध्यान में रखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए जिओ बीपी के साथ एग्रीमेंट किया है. अब हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहक जियो-बीपी के चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का प्रयोग कर सकेंगे, हालाँकि यह सुविधा अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए भी उपलब्ध रहेगी. 


 


इसे भी पढ़ें- 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI