(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming Bike: किफायती दामों के साथ नई Kawasaki W175 का ये लुक बाजार में मचाएगा धमाल
New Bikes: कावासाकी कंपनी भारतीय बाजार में अपनी Kawasaki W175 बाइक 25 सितंबर को लॉन्च कर सकती है.
Kawasaki W175: भारत में बाइक बनाने वाली जापानी टू व्हीलर कम्पनी कावासाकी अपनी नई मोटरसाइकिल Kawasaki W175 को लेकर चर्चा में है. कावासाकी की रेट्रो लुक वाली इस मोटसाइकिल को 25 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है.
Kawasaki W175 कीमत
कंपनी इस बाइक को मेड इन इंडिया कांसेप्ट पर भारत में ही बनाएगी. इस कारण यह उम्मीद की जा रही है कि कावासाकी की यह बाइक कीमत के मामले में काफी किफायती हो सकती है. एक अनुमान के मुताबिक इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये तक होने की सम्भावना है.
Kawasaki W175 कलर:
रेट्रो लुक वाली इस मोटरसाइकिल को और आकर्षक बनाने के लिए कंपनी इसे इबोनी ब्लैक और स्पेशल एडिशन रेड कलर, दो कलर ऑप्शन में पेश करेगी. कंपनी ने अपने ऑफीसियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस मोटरसाइकिल का टीज़र भी जारी कर दिया है, लेकिन टीज़र में केवल W ही लिखा हुआ है. वहीं ऑटोकार की रिपोर्ट ने इसके Kawasaki W175 बाइक होने का दावा किया है.
Kawasaki W175 vs W800
आपको बता दें कंपनी पहले से ही W सीरीज की पहली बाइक W800 की बिक्री कर रही है. वहीं W175 के लॉन्च के साथ ही W सीरीज की यह दूसरी बाइक होगी. आपको बता दें W175 और W800 के लुक और डिज़ाइन में काफी समानता है, लेकिन W175 को रेट्रो लुक के साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंडिकेटर को सर्कुलर थीम पर डेकोरेट किया गया है, साथ ही फ्यूल टैंक और साइड पैनल को भी राउंड शेप देकर इसे और ज्यादा आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है.
रेट्रो फील के चलते इस बाइक के बारे में पूरी तरह से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. हो सकता है कि कंपनी इस बाइक को पूरी तरह रेट्रो लुक देने के चलते एलईडी हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे एडवांस्ड फीचर को शामिल न करे.
ये भी पढ़ें -