Upcoming Royal Enfield Bike: नए अवतार में आने वाली है रॉयल एनफील्ड की Bullet 350, जानिए क्या होंगे बदलाव
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में नए टेललैंप, ज्यादा लंबा हैंडलबार, सिंगल सीट सेटअप राउंड रियर व्यू मिरर और सर्कुलर हेडलैंप मिलने की संभावना है.
![Upcoming Royal Enfield Bike: नए अवतार में आने वाली है रॉयल एनफील्ड की Bullet 350, जानिए क्या होंगे बदलाव Upcoming Royal Enfield Bike Royal Enfield will be launch soon the new version of Bullet 350 Upcoming Royal Enfield Bike: नए अवतार में आने वाली है रॉयल एनफील्ड की Bullet 350, जानिए क्या होंगे बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/90be5ebe6642b065a764b74291660525_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Updated Royal Enfield Bullet 350: अपनी दमदार बाइक्स के लिए प्रसिद्ध रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) देश में लगातार अपनी नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च कर रही है. पहले स्क्रैम 411 (Scram 411) फिर हंटर 350 (Hunter 350) के बाद कंपनी नई हिमालयन 450 (Himalayan 450) और सुपर मीटियॉर 650 (Super Meteor 650) भी लॉन्च करने वाली है. साथ ही कंपनी अपनी पुरानी बाइक बुलेट 350 (Bullet 350) को भी एक नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह नई बाइक कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं क्या होगा इस अपडेटेड बुलेट 350 में खास.
New Royal Enfield Bullet 350: इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के नए अपडेटेड वर्जन में मीटियॉर 350, नई क्लासिक 350, हंटर 350 जैसे इंजन का ही इस्तेमाल कर सकती है. यह बाइक भी कंपनी के नए जे-सीरीज प्लैटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. इस प्लेटफॉर्म पर तैयार बाइक्स की खासियत यह होती है इनमें अधिक पॉवर के साथ शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है. साथ ही इसमें कंपन भी कम महसूस होता है. इस नई मोटरसाइकल में एक 349cc वाला सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 20.2 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है. साथ ही इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा. कंपनी की सभी नई बाइक्स की तरह इसके भी माइलेज में काफी सुधार देखने को मिलेगा.
New Royal Enfield Bullet 350: लुक
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में नए टेललैंप, ज्यादा लंबा हैंडलबार, सिंगल सीट सेटअप राउंड रियर व्यू मिरर और सर्कुलर हेडलैंप मिलने की संभावना है. इसके लुक के बारे में फिलहाल अन्य कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है.
New Royal Enfield Bullet 350: फीचर्स
नई बुलेट 350 में फीचर्स के तौर सिंगल चैनल एबीएस, ट्रिपर नैविगेशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, बेहतर स्पीडोमीटर पॉड, नया फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक के साथ एक अन्य छोटा सा पॉड देखने मिलेगा. इसमें ढेर सारे अन्य फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. इस बाइक के अगले साल के शुरूआत में लॉन्च होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-
Car Accessories: बहुत काम की हैं ये साधारण सी दिखने वाली चीजें, गाड़ी में हमेशा रखें अपने साथ
Traffic Challan: हर किसी के मन में है ये बड़ा सवाल, क्या ऐसा करने पर भी कटेगा ट्रैफिक चालान, पढ़िए पूरी खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)