देश की दिग्गज परफॉर्मेंस बाइक बनाने वाली कंपनी Royal Enfield भी कंपनियों को कॉम्पिटिशन देते हुए तेजी से अपने मोटर साइकिलों में बदलाव करने में लगी हुई है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Hunter 350 को लॉन्च की थी. अब अगला नंबर बुलेट 350 का हो सकता है. मौजूदा मॉडल लंबे समय से घरेलू बाजार में कंपनी की सबसे किफायती रही है.
संभावित फीचर्स
हाल ही में इस नई बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया. जिससे अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Bullet 350 के नए अपडेटेड मॉडल में कुछ अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किये गए मॉडल को देखते हुए नई बुलेट मोटर साइकिल भी J-Series प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. जिस पर नई क्लॉसिक, मेट्योर और हंटर बाइक्स को बनाया गया था. क्योंकि बुलेट 350 का लुक थोड़े से बदलाव के साथ काफी हद तक क्लासिक 350 जैसा ही दिखता है.
इस मोटरसाइकिल में टू-पीस सीट को सिंगल-पीस सीट में बदलने के साथ ही, इसके रियर फेंडर के डिज़ाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलता है. टेल-लैंप और इंडिकेटर में कोई बदलाव नहीं है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि इस नई बाइक में (विकल्प के तौर पर या परमानेंट) ट्रिपर नेविगेशन पॉड की सुविधा दी जा सकती है.
इंजन और परफॉर्मेंस
नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने कि वजह से कंपनी इस बाइक में भी क्लॉसिक और मेट्योर वाले 350 cc के इंजन का प्रयोग कर सकती है. यह इंजन 20 hp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक-टॉर्क उत्पन्न करता है. साथ ही इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है. इसके अलावा इस बाइक के सभी वेरिएंट में ड्रम ब्रेक की संभावना ज्यादा है. वहीं सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के अगले टेलीस्कोपिक फोर्क और पिछले ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन ही मिल सकते है.
क्या होगी कीमत: अभी इस बुलेट कि कीमत के बारे में एक नमन लगाया जा सकता है कि नए अपडेट के बाद इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें-
मारुती अर्टिगा 7-सीटर कार का है प्लान तो करना पड़ेगा इंतज़ार, हाथों-हाथ नहीं मिलेंगी ये कार
महिंद्रा, सुजुकी के साथ-साथ इस कंपनी की कार लेने पर भी मिल रही लंबी वेटिंग, जाने आखिर क्यों समय से नहीं मिल पा रहीं कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI