Royal Enfield Hunter 350 Specifications Leaked: शानदार और दमदार मोटरसाइकिल्स के लिए जानी जाने वाली रॉयल एनफील्ड अगले महीने अपनी 350cc की बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter) को पेश करने वाली है. इसकी खूबियों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस लॉन्च से पहले ही इस मोटरसाइकिल की स्पेसिफिकेशन और फीचर की डिटेल्स लीक हो गई हैं. लीक हुई जानकारी से यह सामने आया है कि इस बाइक की चौड़ाई 800 mm, लंबाई 2055mm और ऊंचाई 1055mm रहने वाली है. इस बाइक में 349.34cc का सिंगल -सिलेंडर इंजन मिलने वाला है जिससे 20 bhp की पावर मिल सकती है. देखें क्या है इसमें खास 


Royal Enfield Hunter 350 सीसी को डबल क्रैडल चेसिस पर डिजाइन किया जाएगा. ब्रेकिंग सिस्टम और इंजन को छोड़कर इसका ब्रेकिग और सस्पेंशन आई मिटीओर के जैसा ही होगा. इसके सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क्स अपफ्रंट और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिल सकता है. इस बाइक में डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक भी मिलेगा. 


Royal Enfield Hunter 350 डिजाइन


रॉयल एनफील्ड 350 में छोटी स्विंग आर्म और नया डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक दिया गया है, वाई स्पेड का ऑल व्हील और राउंड हेडलैंप बिल्कुल ही सीटीआर के सामने ही मिलेगा. साथ ही इसमें सिंगल पीस की सीट भी मिलेगा. देखा जाए तो इसका टेल लैंप्स, ग्रैब हैंडल और मडगार्ड भी अलग और नए डिजाइन का है. इस बाइक में नए रियर सस्पेंशन यूनिट के साथ बैकरेस्ट, फ्लाई स्क्रीन, प्लास्टिक साइड बॉक्स भी देखने को मिलेगा.


कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं होगी 


Royal Enfield Hunter 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक में से एक होने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से कुछ कम या लगभग इसके आस पास रहने की उम्मीद है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक इसके दो वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं.


यह भी पढ़ें :-


Wagon R बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, दूसरी कारों से है बहुत आगे


Hyundai लेकर आई अपने ग्राहकों के लिए तोहफा, इस महीने गाड़ियों के खरीद पर मिल रहा 50 हजार तक बचाने का मौका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI