Used Bike Buying Tips: अगर आप कोई नई मोटरसाइकिल ना खरीद कर पुरानी मोटरसाइकिल खरीदने का विचार बना रहे हैं तो पैसा बचाने के लिए यह विचार अच्छा साबित हो सकता है. लेकिन, अगर पुरानी मोटरसाइकिल खरीदते वक्त सावधानियां नहीं बढ़ती गईं तो यह आपके लिए मुसीबत भी बन सकती है और भविष्य में आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में पुरानी मोटरसाइकिल खरीदते हुए आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, चलिए यह जानते हैं.


अनचाही आवाज न हो
जब आप कोई पुरानी मोटरसाइकिल खरीदें तो उसे स्टार्ट करके देख लें कि कहीं उसके इंजन से कोई अनचाही आवाज तो नहीं आ रही है. इसके साथ ही जब मोटरसाइकिल की टेस्ट राइड लें तब भी इस बात का गौर करें कि उसके किसी भी हिस्से से कोई गैर जरूरी आवाज ना आ रही हो.


टेस्ट राइड अच्छे से लें
टेस्ट राइड लेना बहुत जरूरी होता है. जब भी पुरानी बाइक खरीदें तो उसकी टेस्ट राइड बहुत अच्छे से लें. कम से कम 4-5 किलोमीटर तक राइड लें, जिसमें खाली सड़क और बाजार की भीड़भाड़ वाली सड़कों का अनुभव लें और खुद से देखें कि आप बाइक के साथ कितना कंफर्टेबल हैं.


पेपर्स सही होने चाहिएं
जब पुरानी बाइक खरीदें तो उसके पेपर्स जरूर चेक कर लें. बाइक के पेपर्स पूरे होने चाहिएं. इसके साथ ही, अगर वह बाइक आप खरीदते हैं तो तुरंत बाइक को अपने नाम पर ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए. जल्द से जल्द अपने नाम पर ट्रांसफर करा लेनी चाहिए.


कई विकल्पों की तुलना करें
हालांकि, कोई भी पुरानी बाइक खरीदने से पहले बाजार में मौजूद कई विकल्पों की तुलना कर लेनी चाहिए. इससे आप पैसा तो बचा ही पाएंगे साथ ही साथ अपने लिए एक बेहतर पुरानी मोटरसाइकिल खरीद पाने में भी सक्षम बनेंगे.


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI