Useful Tips For Two-Wheeler: टू-व्हीलर में पेट्रोल खत्म हो जाये तो अपनाएं ये टिप्स, फिर से चल पड़ेगी
पेट्रोल कम या खत्म होने की वजह से जब बाइक बंद हो जाती है. तब बाइक को बायीं ओर झुकाएं ऐसा करने से टंकी की दूसरी साइड में अगर पेट्रोल होगा, तो इस साइड आ जायेगा. तो आपकी बाइक या स्कूटर स्टार्ट हो जायेगा.
Smart Tips for Two-Wheeler: आजकल सभी की जिंदगी में भागदौड़ बहुत ज्यादा है. कभी-कभी इसी में हम अपने बाइक या स्कूटर में पेट्रोल डलवाना भूल जाते हैं और नतीजा ये होता है कि हमें धक्का लगाने की नौबत आ जाती है. कोशिश ये कीजिये कि ये सिचुएशन न बन पाए, लेकिन कभी ऐसा हो जाता है तो आप इन टिप्स को फॉलो करके इनसे बच सकते है. जिन्हे हम आगे बताने जा रहे है.
चोक का प्रयोग करें
ज्यादातर बाइक या स्कूटर्स में ये फीचर दिया जाता है अगर कभी आपके दोपहिया वाहन का फ्यूल ख़त्म हो, तो सबसे पहले अपने वाहन को साइड पर खड़ा करें. अगर आपको उस एरिये की जानकारी नहीं है, तो किसी से नजदीकी पेट्रोल पंप के बारे में पूछ लें. अब अपने वाहन में मौजूद चोक को ऑन करें और वाहन स्टार्ट होते ही सावधानी से जल्दी से पेट्रोल पंप पर जाएं.
पेट्रोल टंकी में मारें फूंक
अगर आपके दोपहिया वाहन में चोक की सुविधा नहीं है या चोक लगाने के बाद भी स्टार्ट नहीं हुई, तो ये तरीका कारगर साबित हो सकता है. इसमें आपको टंकी में इस तरह हवा भरनी है कि वो वापस आने की बजाये इंजन की तरफ बढ़े. ऐसा करने से टंकी में थोड़ी बहुत बची हुई पेट्रोल इंजन की तरफ जाएगी और आपकी बाइक स्टार्ट हो सकती है.
बाइक को बायीं ओर झुकाएं
पेट्रोल कम या खत्म होने की वजह से जब बाइक बंद हो जाती है. तब ये तरीका काफी मददगार साबित होता है. ऐसा करने से टंकी की दूसरी साइड में अगर पेट्रोल होगा, तो इस साइड आ जायेगा. जिधर से पाइप के जरिये इंजन को पाइप जाता है. अगर थोड़ा-सा भी पेट्रोल बाकी होगा, तो आपकी बाइक या स्कूटर स्टार्ट हो जायेगा और स्टार्ट होती ही आपको पेट्रोल पंप की तरफ भागना होगा.
किसी से मांगे मदद
अगर इनमें से कोई भी टिप्स काम नहीं आये, तो आपको किसी से मदद मांग लेनी चाहिए. हालांकि इस तरह की मदद के लिए कुछ एक लोग ही तैयार होते हैं. लेकिन संभव है कि आपको कुछ समय में मदद मिल जाएगी. जिससे आप नजदीकी पेट्रोल पंप तक पहुँच सकेंगे.
यह भी पढ़ें-
Useful Tips for New Car: घर में है पहली कार आयी, तो न करें ये लापरवाही