Bike Insurance Policy Laps- कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कई लोग अपने वाहन का बीमा (vehicle insurance) एक्सपायर होने से पहले उसे रिन्यू कराना भूल जाते हैं, जैसा कि आप को पहले से ही पता होगा कि मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार सड़कों पर वाहन ले जाने से पहले आपको थर्ड पार्टी बीमा कराना अति आवश्यक है. आपको रिन्यू की तारीख के साथ-साथ अपने वाहन का बीमा समय पर कराना चाहिए. आपको रिन्यू की तारीख का पूरा ध्यान रखना चाहिए.


अगर आप भी अपने वाहन का बीमा रिन्यू कराना भूल गए हैं तो यह बात अब प्रभाव में नहीं रहेगी, कभी-कभी ऐसा होता है कि ड्यूरेशन में अगर आपके साथ कोई हादसा हो जाता है या आपको किसी अन्य नुकसान का सामना करना पड़ता है तो आपके वाहन पर होने वाले खर्च का वहन, आपको स्वयं करना पड़ता है. आपको बता दें कि यदि आप बिना बीमा के वाहन चलाते हुए पकड़े गए हैं तो इस केस में आपको ₹2000 तक का जुर्माना या 3 महीने तक की जेल भी हो सकती है, वही बार-बार बिना बीमा के वाहन चलाने इस अपराध के लिए आपको ₹4000 तक का जुर्माना या 3 महीने तक की जेल हो सकती है. इसलिए आपका फर्ज बनता है कि आप अपने वाहन का बीमा कवर समाप्त होने के बाद वाहन चलाने से बचें या अपने वाहन का नया बीमा करवाएं.


रिन्यू कराएं खत्म हुई बीमा पॉलिसी- यदि आप अपनी बीमा पॉलिसी को रिन्यू करवाने से बच रहे हैं या भूल गए हैं तो जल्द ही अपने बीमाकर्ता से संपर्क करें. आपको जानकारी दे दें कि यदि आपका बीमा एक्सपायर हो गया है तो फिर से बीमा कराने पर कंपनियां वाहन का निरीक्षण करती हैं, इसलिए जरूरी बात यह है कि बीमा पॉलिसी को फिर से शुरू करने से पहले आपको स्वयं निरीक्षण करना होगा. यदि आपने बीमा एजेंट के माध्यम से अपनी पॉलिसी ली है, तो आगे का प्रोसेस आप उसके माध्यम से पूर्ण कर सकते हैं. यदि आपने ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदी हुई है तो आप बीमाकर्ता की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


No Claim बोनस के लिए 90 दिनों के भीतर रिन्यू करें- NCB मतलब नो क्लेम बोनस, अपनी व्यापक मोटर बीमा पॉलिसी का एक जरुरी एलिमेंट है, जिससे आप अपना प्रीमियम काफी हद तक कम कर सकते हैं. 20% छूट से शुरू  यह NCB पॉलिसी , आगामी सालों में धीरे-धीरे बढ़कर 50% तक हो जाती है. आपको एनसीबी का लाभ तभी मिलेगा जब आप अपनी पॉलिसी की समाप्ति के बाद 90 दिनों के अंदर अपनी पॉलिसी को रिन्यू कर आते हैं. आपको बता दें कि रिन्यू कराने के लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज ज्यादा नहीं देना होगा. क्योंकि आपके बीमा प्रीमियम को 50% तक कम करने का काम NCB कर देता है. इसलिए बहुत जरूरी है कि आप तय समय सीमा में अपनी पॉलिसी को रिन्यू कराएं और पाएं ढेर सारी छूट.


यह भी पढ़ें :- 


नए अवतार में गर्दा उड़ाने आ रही है Mahindra Neo Plus, जानिए इसमें क्या है खास


Bumper offers: जून महीने में Renault की गाड़ियों पर बम्पर ऑफर, हो सकती है हजारों की बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI