Voltron Electric Cycle: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का चलन लगातार बढ़ रहा है. लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं. इसका एक सबसे बड़ा कारण अब इनकी रेंज और चलाने का कम खर्च है. आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बार चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर तक जा सकती है. वहीं इसमें LED डिस्प्ले और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
अब साइकिल की बिल्ड क्वालिटी और इसके रेंज आदि की बात करते हैं. तो सबसे पहले साइकिल के फ्रेम की बात करते हैं इसका फ्रेम वजन में हल्का है लेकिन आयरन अलॉय का बना हुआ है तो मजबूत है. यह 140 किलो तक वजन को लेकर जाने में सक्षम है. इसमें एक डिस्प्ले है जिसमें फुल LED बैटरी इंडीकेटर दिया गया है. जिसमें आपको पता चलता रहेगा कि यह कितनी चार्ज हो गई है.
इसमें 24 वोल्ट की 30AH की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इसमें फिक्स बैटरी दी गई है. मतलब बैटरी को साइकिल से अलग नहीं किया जा सकता है. इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटे तक का समय लेती है. इसमें 100-240 वोल्ट का ऑटोमेटिक स्मार्ट चार्जिंग प्लग दिया गया है. मतलब इसे घर के किसी भी सॉकेट में लगाकर चार्ज किया जा सकता है. कीमत की बात करें तो कंपनी की वेबसाइट पर Voltron - VM 100 साइकिल की कीमत 55000 रुपये है. वहीं डिस्काउंट के बाद इसे 39250 रुपये में दिया जा रहा है.
इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक यह एक बार चार्ज होने पर 80 से 100 किलोमीटर तक चल सकती है और इस तरह इसे चलाने की जो कॉस्ट है वो केवल 3 पैसा प्रति किलोमीटर आती है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है. इसमें 24 वोल्ट की 250 वॉट की मोटर लगी है जो वॉटरप्रूफ है. इसके फ्रंट में टेलिस्कॉप सस्पेंशन दिया गया है. इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. वहीं अगर साइकिल के कुल वजन की बात करें तो यह मात्र 30 किलोग्राम है. इसे 20, 24 और 26 इंच के व्हील साइज के साथ खरीदा जा सकता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI