Wheels of Trust: देश की दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने व्हील्स ऑफ ट्रस्ट (Wheels of Trust) नाम से पुराने दोपहिया वाहनों की बिक्री के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. यह प्लेटफॉर्म फिजिटल अवतार यानि डिजिटल और ऑन-ग्राउंड दोनों पर काम करने वाला एक ओमनी-चैनल होगा. कम्पनी का लक्ष्य सभी ब्रांड के उपलब्ध दोपहिया वाहनों के एक्सचेंज हेतु अपने वन-स्टॉप सॉल्यूशन को सशक्त करना है. इस नए प्लेटफॉर्म पर आप अपने पुराने दोपहिया वाहन को बेचकर एक बढ़िया कीमत प्राप्त कर सकते हैं.


कैसा है यह प्लेटफार्म 


व्हील्स ऑफ ट्रस्ट को एक डू इट योरसेल्फ के तौर पर तैयार किया गया है जिसे स्मार्टफोन या पीसी से एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी ने 900 से अधिक चैनल के साथ साझेदारी की है. व्हील ऑफ ट्रस्ट की सर्विस का अब तक 5 लाख से अधिक ग्राहक लाभ ले चुके हैं. इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों https://www.wheelsoftrust.com वेबसाइट के जरिए पुराने दोपहिया वाहनों को खरीद और बेच सकेंगे. 


यह होगी प्रक्रिया 


पुराना टू-व्हीलर बेचने के लिए ग्राहक को दिए गए वेबसाइट पर अपने राज्य, शहर, दोपहिया वाहन का प्रकार, ब्रांड का नाम, मॉडल नंबर और उसका रजिस्ट्रेशन डेट और वर्ष दर्ज करना होगा. फिर वेबसाइट पर मोटरसाइकिल की स्थिति के संबंध में जानकारी भरनी होगी और अंत में यहां ग्राहक की जानकारी मांगी जाएगी. 


लॉन्च हुई हीरो की नई बाइक


हीरो ने पिछले दिनों ही देश में अपनी सुपर स्प्लेंडर का कैनवास ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक ड्रम और डिस्क जैसे दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 77,430 रुपये और 81,330 रुपये रखी गई है. इस बाइक की ऑनलाइन प्री-बुकिंग की जा सकती है.


नई बाइक में क्या है खास


सुपर स्प्लेंडर कैनवस ब्लैक एडिशन ग्राहकों को ऑल-ब्लैक कलर के साथ मिलेगा. इस बाइक के फ्यूल टैंक पर क्रोम ‘सुपर स्प्लेंडर’ मिलता है बैज भी दिया गया है. इस बाइक के हेडलाइट के पास और एग्जॉस्ट हीट शील्ड पर क्रोम एलिमेंट को भी दिया गया है.


यह भी पढ़ें:-


Tata Nexon SUV: भारतीयों के दिलों पर राज कर रही है ये SUV, धड़ाधड़ हो रही है सेल 


Motor Vehicles Insurance: थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बगैर चलाते हैं वाहन तो हो जाएं सावधान, भरना पड़ सकता है भारी चालान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI