KTM 390 Duke vs Triumph Speed 400: भारत में 400cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंप्टीटर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हार्ले-डेविडसन ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती X440 को लॉन्च किया है और इसके बाद ट्रायम्फ ने भी स्पीड 400 को लॉन्च किया है. अब हाल ही में केटीएम ने 2024 390 ड्यूक को भी इसी सेगमेंट में लॉन्च किया है. हालांकि कीमत के मामले में 390 ड्यूक का कोई मुकाबला नहीं है. इसे हाल ही में इंजन में बदलाव, नए इलेक्ट्रॉनिक्स और स्पेसिफिकेशन के साथ अपडेट किया गया है. आइए आज हम आपको इन दोनों बाइक का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं.
2024 केटीएम 390 ड्यूक स्पेसिफिकेशन
नई 390 ड्यूक के स्ट्रीट फाइटर इमेज को बरकरार रखा गया है. हालांकि इसमें कॉस्मेटिक और मैकेनिकल रूप से काफी बदलाव किए गए हैं. KTM ने सिलेंडर के स्ट्रोक को बढ़ाकर इसकी इंजन क्षमता को 399cc तक बढ़ा दिया है. अब यह 399cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन 44bhp पॉवर और 39Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन तीन राइड मोड्स - रेन, स्ट्रीट और ट्रैक के साथ आता है. साथ ही इसमें कई नए इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे लॉन्च कंट्रोल मोड, लीन-सेंसिटिव एबीएस, एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन, ऑफसेट रियर शॉक और अपडेटेड ब्रेक को शामिल किया गया है.
ट्रायम्फ स्पीड 400
ट्रायम्फ स्पीड 400 एक पूरी तरह से नई मोटरसाइकिल है, जिसे ट्रायम्फ और बजाज ने मिलकर डिजाइन किया गया है. हालांकि इसमें स्पोर्टी के साथ थोड़ा रेट्रो लुक भी दिया गया है. स्पीड 400 में एक 398cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 39.5bhp पॉवर और 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें क्विकशिफ्टर नहीं मिलता है, हालांकि, इसमें नॉन-एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, अलॉय व्हील और स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है.
किसे चुनना चाहिए?
प्रदर्शन की बात करें तो दोनों मोटरसाइकिलें पूरी तरह से अलग एक्सपीरिएंस देती हैं. ड्यूक अधिक परफॉर्मेंस के साथ काफी तेज है, जबकि ट्रायम्फ स्पीड 400 काफी शांत है. दोनों मोटरसाइकिलों को उच्च मानकों के अनुसार तैयार किया गया है. हालांकि, निर्णय लेने से पहले, आपको कीमत और प्रदर्शन पर विचार जरूर कर लेना चाहिए. ट्रायम्फ की कीमत 2.33 लाख रुपये है, जो इसे न्यू-जेन ड्यूक की तुलना में अधिक किफायती बनाती है, क्योंकि 2024 390 ड्यूक की कीमत 3 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई किआ सोनेट फेसलिफ्ट, नई हेडलाइट्स और अलॉय व्हील्स की दिखी झलक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI