कुछ लोग बाइक को लेकर इतने दीवाने होते हैं कि वो यात्रा और थकाऊ यात्रा भी बाइक से करना पसंद करते हैं. ऐसी यात्रा काफी खतरनाक और जोखिम भरी होती हैं. इसीलिए हम आपको कुछ टूल्स बता रहे हैं. जिन्हे यूज कर आप अगली बार यात्रा यात्रा पर जाते समय अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं.


जैकेट (Jacket)- वैसे तो आप किसी भी कंपनी की जैकेट ले सकते हैं, हम यहाँ केवल उदाहरण के तौर पर आपको रॉयल एनफिल्ड जैसलमेर जैकेट के बारे में आपको बता रहे हैं. हालंकि यह क्वालिटी के मामले में काफी अच्छी होती हैं. और रात में सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए तीन रिफ्लेक्टिव पैनल भी लगे हुए हैं. अच्छी जैकेट पहनने से राइडर के बॉडी का अप्पर पार्ट काफी सुरक्षित रहता हैं खासकर कंधा, कोहनी और पींठ. स्पोर्टी लुक होने के कारण ये पहनने में भी अच्छी लगती है. साथ ही लगभग सभी साइज़ में मिल भी जाती है.


टूरिंग बूट्स (Touring Boots): सड़क की यात्रा के लिए मजबूत बूट का होना बेहद जरूरी होता है. अगर आपके पैर कम्फर्टेबले या सुरक्षित नहीं हैं, तो आपकी यात्रा का मजा सजा लगने लगेगा. रॉयल एनफिल्ड के बूट्स भी एक अच्छा ऑप्शन हैं. ये मजबूत और वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ इनमे पीछे की तरफ रिफ्लेक्टर भी लगा हैं. जो रात में सेफ्टी के हिसाब से बेहद जरुरी होता हैं. साथ ही इसमें पसीना आने की भी समस्या नहीं हैं.


ट्रेलब्लेजर ग्लव्स (Trailblazer Gloves ): राइडिंग के दौरान शरीर का कोई अंग सबसे ज्यादा सुरक्षित होना चाहिए तो वो हाथ हैं. क्योकि किसी भी दुर्घटना के समय हाथ ही पहले चोटिल होते हैं. हाथों के लिए भी काफी तरह के ग्लव्स आते हैं. आजकल ऐसे भी ग्लव्स आ रहे हैं, जिन्हें पहन कर मोबाइल की टच स्क्रीन भी आराम से ऑपरेट कर सकते हैं. गर्मियों के लिए ट्रांसपेरेंट और सर्दियों के लिए एक दम पैक ग्लव्स ही लेने चाहिए.


बैकपैक (Backpack): एक अच्छा बैग किसी भी यात्रा के लिए जरूरी होता है. अगर ये यात्रा आप बाइक से तय कर रहे हैं तब ये बहुत ही मजबूत और अच्छे स्पेस वाला होना चाहिए, ताकि आपकी यात्रा का कोई भी जरूरी सामान आराम से लेकर जाया जा सके. एक और जरूरी बात ये कि आपका बैग वाटरप्रूफ होना चाहिए बाहर मौसम के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. 


इसे भी पढ़ें-


Electric Cruiser Bike: इस इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक का अपना ही जल्वा, लॉन्च होने के बाद से लोगों के दिलों पर कर रही राज


First Premium CNG Car: मार्केट में लॉन्च होने वाली है पहली प्रीमियम सीएनजी कार, मारुति बलेनो जैसी कारों को देगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI