Bike Helmet Tips: किसे कैसा खरीदना चाहिए हैलमेट, जानिए किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
Bike Helmet Buying tips: सेफ्टी रेटिंग हेलमेट कई सेफ्टी लेवल पर टेस्टिंग के बाद बनाए जाते हैं. ये आम हेलमेट से ज्यादा महंगे होते हैं. लेकिन जरूरत के समय में फुल कवरेज ऑफर करते हैं.
Helmet Buying Guide: कार के लिए जैसे सीट बेल्ट जरूरी होती हैं वैसे ही बाइक के लिए हैलमेंट जरूरी होता है. कभी भी हैलमेट इस चीज को ध्यान में रखकर न खरीदें कि आपका चालान न हो, ब्लकि अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर खरीदना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे ही पॉइंट्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें हैलमेट खरीदते वक्त ध्यान रखना चाहिए.
अगर आपके पास स्पोर्ट्स बाइक है तो ट्रैक डे हेलमेट खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा. यह फुल फेस हेलमेट है, जो ज्यादा सुरक्षा देता है. इन हेलमेट में सबसे ऊपर एयर वेंट्स होते हैं, जो हवा को अंदर से गुजरने देते हैं. हालांकि, इसकी कीमत रेगुलर वाले से थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन ये हेलमेट बेहतर सिक्योरिटी के साथ आते हैं. रेस हेलमेट के अलावा, एडीवी हेलमेट एडवेंचर मोटरसाइकिल चालकों के लिए एक मॉड्यूलर हेलमेट मोटोक्रॉस हेलमेट है. ये सभी हेलमेट अलग-अलग उद्देश्यों के लिए हैं. लेकिन इन सब में फुल फेस हेलमेट सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: Bike Under 60000 Rupees: 60 हजार से कम की ये मोटरसाइकिलें देती हैं 90 kmpl तक का माइलेज
सेफ्टी रेटिंग हेलमेट कई सेफ्टी लेवल पर टेस्टिंग के बाद बनाए जाते हैं. ये आम हेलमेट से ज्यादा महंगे होते हैं. लेकिन जरूरत के समय में फुल कवरेज ऑफर करते हैं. आईएसआई भारत में हेलमेट के लिए स्टैंडर्ड रेटिंग देते है. आप जब भी हेलमेट खरीदें तब आप ध्यान रखें कि आप काले रंग के वाइजर वाला हेलमेट न खरीदें दरअसल काले रंग के वाइजर से आपको रात में बाइक चलाने के दौरान काफी दिक्कत होती है जबकि नॉर्मल वाइजर से आप दिन या रात किसी भी समय बाइक चला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 7 Seater Budget Car: 5 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 7 सीटर कार, CNG का भी है ऑप्शन
कुछ हेलमेट में एक्स्ट्रा पैडिंग भी दी जाती है जो आपके सिर को कम्फर्ट देती है. इन हेलमेट में एक्सीडेंट के दौरान आपका सिर सेफ पॉजिशन में रहता है और आप चोट से बच जाते हैं. आपको ऐसे हेलमेट नहीं खरीदने चाहिए जिसमें हल्की प्लास्टिक वाला वाइजर दिया जाता है, ऐसे वाइजर जल्दी खराब हो जाते हैं और इनसे देखने में भी दिक्कत होती है.