2023 Yamaha YZF-R7 and YZF-R3: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) अपनी स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के लिए जानी जाती है. कंपनी ने हाल ही में अमेरिकी बाजार में YZF-R7 और YZF-R3 को नए रंगों के विकल्प में पेश किए है. जिसमें कई रंग शामिल हैं. इन बाइक्स का डिजाइन बहुत ही एडवांस है. स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन लोगों को यह बाइक खासा पसंद आ सकती है. इस बाइक को 2923 के अंत तक भारत में देखे जानें की उम्मीद है.
2023 Yamaha YZF-R7
2023 Yamaha YZF-R7 को एक स्मूथ फिनिश के साथ नए इंटेंसिटी व्हाइट कलर में उतारा गया है, जो बाइक के स्पोर्टी लुक को और निखरता है. साथ ही इसके व्हील्स को मिक्स मेटल की सहायता से लाल रंग में तैयार गया है जो इसके लुक को और आकर्षक बनाता है. इसके अतिरिक्त यह बाइक टीम यामाहा ब्लू और परफॉर्मेंस ब्लैक कलर में भी उपलब्ध कराई गई है.
2023 Yamaha YZF-R3
2023 Yamaha YZF-R3 को स्पोर्टी और फंकी लुक देने के लिए इसे में पर्पल कलर में पेश किया गया है. यह थोड़ा कम एग्रेसिव मगर युवाओं को अपनी ओर लुभाने वाला है.
इंजन: Yamaha YZF-R7 और YZF-R3
YZF-R7 बाइक में एक 689 सीसी, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 73.4 PS की पॉवर और 67 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. जबकि YZF-R3 में एक 321 सीसी, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है है जो 42 PS की पॉवर और 29.4 Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है.
कीमत: Yamaha YZF-R7 और YZF-R3
यमाहा ने अपनी 2023 Yamaha YZF-R7 की कीमत करीब 7.29 लाख रुपए रखी है. जो कि इसके 2022 के मॉडल से 1.58 लाख रुपए अधिक है. वहीं, 2023 R3 की कीमत कंपनी ने 5,499 USD यानि लगभग 4.36 लाख रुपए रखी है.
यह भी पढ़ें :-
Monsoon Tips: बारिश के मौसम में आपकी गाड़ी में आ सकती हैं ये दिक्कतें, जानें बचने के उपाय
Discount on Wagon R: मारुति लेकर आई है वैगन आर पर बंपर छूट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI