यामाहा ने लॉन्च की एथेनॉल से चलने वाली बाइक, ये रही कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यामाहा ने क्रॉसर 150 एडवेंचर बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. हालांकि, यामाहा ने इसे अभी ब्राजील में लॉन्च किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बाइक को जल्द ही भारत में लाया जा सकता है.
यामाहा ने क्रॉसर 150 एडवेंचर बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. हालांकि, यामाहा ने इसे अभी ब्राजील में लॉन्च किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बाइक को जल्द ही भारत में लाया जा सकता है, जिसके बाद इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स 200 से होगा. ए़डवेंचर बाइक में कई बड़े अपडेट किए गए हैं, जिससे यह पूरी तरह से प्रैक्टिकल और डिजायरेबल बाइक बन जाती है.
नई अपडेटेड यामाहा क्रॉसर 150 एडवेंचर बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बिल्कुल नए एलईडी हेडलैम्प मिलता है. बाइक में एक नया चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है, जिससे यूजर को राइडिंग के दौरान इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स चार्ज करने में परेशानी न हो. इसमें सिंगल-चैनल ABS होगा और दोनों व्हील पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलेंगे. चलिए, अब इसके हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन की बात करते हैं.
हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन पर ध्यान दें तो 2023 यामाहा क्रॉसर 150 एडवेंचर के सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में सिंपल टेलिस्कोपिक फोर्क्स (180mm ट्रैवल) और रियर में मोनो-शॉक (160mm ट्रैवल) दिए गए हैं. 137 किलो वजन के कर्ब वेट वाली यह काफी फुर्तीला बाइक है. हालांकि, इसकी 845mm सीट की ऊंचाई कई शॉर्ट हाइट वाले राइडर्स को थोड़ा परेशान कर सकती है.
एथेनॉल से भी चलेगी बाइक
बाइक में 149cc का 2-वाल्व इंजन मिलता है, जो 12.2bhp मैक्सिमम पावर और 12.74Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन मिलता है. एक चीज जो इसे काफी स्पेशल बनाती है, वह है कि इसे पेट्रोल और एथेनॉल, दोनों से चलाया जा सकता है. एथेनॉल से चलने पर यह ज्यादा पावर जनरेट करती है.
कीमत
अपडेटेड यामाहा क्रॉसर 150 एडवेंचर की कीमतें की बात करें तो इसे R$ 16,590 में लॉन्च किया गया है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 2,69,477 रुपये होते हैं. यह बाइक की शुरुआती कीमत है.
यह भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च किया X4 सिल्वर शैडो एडिशन, 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदते समय माइलेज को ध्यान में रखना क्यों है जरूरी? यहां जानें