Yamaha XSR 155 Sell: यामाहा (Yamaha) की XSR 155 (Yamaha XSR 155) की सभी यूनिट्स लॉन्च होने के बाद कुछ ही घंटों के भीतर बिक गईं. कंपनी ने XSR 155 से हाल ही में थाईलैंड मोटर एक्सपो (Thailand Motor Expo) में पर्दा उठाया था, जिसके बाद इसे लॉन्च किया गया था. हालांकि, आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी सिर्फ 100 यूनिट्स तैयार की थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यामाहा ने Yamaha XSR 155 के लिमिटेड एडिशन के तहत बाजार में सिर्फ 100 यूनिट्स उपलब्ध कराई थीं, जिन्हें बिकने में कुछ ही घंटे लगे. लॉन्च के तुरंत बाद ही सभी मोटरसाइकिलें बिक गई हैं. 


मोटरसाइकिल का यह लिमिटेड एडिशन थाईलैंड में लॉन्च किया गया था. इस मोटरसाइकिल को Yamaha थाईलैंड ने Zeus Customs के साथ मिलकर तैयार किया है. Zeus Custom ने XSR 155 को एक रेट्रो कैफे रेसर का डिजाइन दिया है. इस कस्टम XSR 155 कैफे रेसर की Yamaha थाईलैंड ने 91,500 THB (थाई बात, थाईलैंड करेंसी) कीमत रखी है. भारतीय मुद्रा में यह करीब 2.05 लाख रुपये होती है.


यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार


Yamaha XSR 155 का रेट्रो लुक लोगों को भाया
Yamaha XSR 155 के रेट्रो लुक के कारण यह लोगों को पसंद आ रही है. इसमें राउंड एलईडी स्प्लिट हेडलैंप्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल टेल लैंप, राउंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाइक में सिंगल पॉड इंस्ट्रूएट क्लस्टर मिलता है. इस पर आराम से दो लोग बैठ सकते हैं. इसमें डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल मीटर, ट्रिप इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और गियर इंडिकेटर दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग


Yamaha XSR 155 में 155cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 19 bhp की मैक्सिमम पावर और 14.7nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स है. मोटरसाइकिल का डिजाइन कंपनी की XSR 700 और  XSR 900 मोटरसाइकिलों से मेल खाता है. इसमें टियर ड्रॉप स्टाइल का फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट दी गई है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI