Yamaha Fazzio Scooter: यामाहा का 125 सीसी वाला ये स्कूटर हुआ लॉन्च, जानें क्या खास
Yamaha Fazzio: फैजियो में 5.1-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक USB स्लॉट, LED हेडलाइट और की- लेस ऑपरेटेड सिस्टम मिलता है.
Yamaha Scooters: टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) ने एक नए रेट्रो स्कूटर यामाहा फैजियो (Yamaha Fazzio) के लॉन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. ये एक 125cc स्कूटर है, जिसके फीचर्स भारतीय बाजार में उपलब्ध कंपनी के एक अन्य स्कूटर फेसिनो 125 (Fascino 125) से बहुत हद तक मिलते-जुलते हैं.
फिलहाल यह स्कूटर थाईलैंड में लॉन्च हुआ है और थाइलैंड के मार्केट में ही इसकी बिक्री हो रही है. इसमें एक स्मार्टफोन जैसी लुक वाली एक वर्टिकल स्क्रीन दी गई है. डिजाइन के मामले में यह स्कूटर बेहद आकर्षक है जो कि ऑरेंज और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन में आता है.
कैसा है लुक
फैजियो स्कूटर को स्टाइल की दृष्टि से बेहद आकर्षक बनाया गया है. इसको कॉम्पैक्ट लुक के साथ ओल्ड-स्कूल डिजाइन के साथ बनाया गया है. स्कूटर को रेट्रो लुक देने के लिए गोल LED हेडलाइट का प्रयोग किया गया है.
यामाहा फैजियो का इंजन
फैजियो में 125 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर दिया गया है, जो 8.4bhp की पॉवर और 10.6 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यामाहा के ही अन्य स्कूटर फेसिनो 125 में मिलने वाला मोटर 8.04bhp की पावर और 10.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यानी इंजन आउटपुट के नजरिए से Fazzio थोड़ा सा बेहतर है.
यामाहा फैजियो के स्पेसिफिकेशंस
फैजियो में 5.1-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक USB स्लॉट, LED हेडलाइट और की- लेस ऑपरेटेड सिस्टम मिलता है. इस स्कूटर में एक रियर मोनोशॉक और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलता है. इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें :-