क्या यामाहा भी कर रही इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में एंट्री की तैयारी? ये हो सकता है कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
हाल ही में पेश किए गए बाउंस इन्फिनिटी E1 की तरह, इसमें स्वैपेबल बैटरी है और यह E02 कॉन्सेप्ट पर बेस है जिसे 2019 टोक्यो मोटर शो में शोकेस किया गया था.
Yamaha Motor India ने हाल ही में अपने डीलर पार्टनर्स को नए Neo's और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। हालांकि यह देश में किसी भी स्कूटर के लॉन्च की गारंटी नहीं देता है, यह संकेत देता है कि कंपनी भारतीय बाजार में बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहनों की संभावनाएं तलाश रही है.
नियो स्कूटर यामाहा के लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की लंबे टाइम की प्लानिंग में शुरुआती किस्त के रूप में सामने आता है. यह कंपनी के पहले ई-स्कूटर में से एक होगा जो प्रॉडक्शन लाइन को हिट करेगा और बाद में चुनिंदा देशों में पेश किया जाएगा। Neo's ICE-पावर्ड 50cc स्कूटर का एक EV समकक्ष है जो इसी नाम से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में रिटेल करता है. इसमें एक हब मोटर है जिसका आउटपुट 2kW के आसपास है.
हाल ही में पेश किए गए बाउंस इन्फिनिटी E1 की तरह, इसमें स्वैपेबल बैटरी है और यह E02 कॉन्सेप्ट पर बेस है जिसे 2019 टोक्यो मोटर शो में शोकेस किया गया था. यामाहा ने पहले कई अन्य दोपहिया वाहन जैसे KTM, पियायो और होंडा के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, और यह अपने स्वयं के बैटरी-स्वैपिंग बुनियादी ढांचे को स्थापित करने पर भी काम कर रहा होगा, लेकिन डिटेल्स की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है.
नियो का इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस गर्मी में चुनिंदा देशों के डीलरशिप तक पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि, इंडियन मार्केट में इसके लॉन्च होने की संभावना कम है. उसने कहा, डीलरों को प्रदर्शित किया जाने वाला दूसरा स्कूटर E01 है जिसकी पावर 125cc ICE-पावर्ड स्कूटर के बराबर है.
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी अर्टिगा का आया नया अवतार, नए फीचर्स और लुक के लिए इतनी रखी गई है कीमत
यह भी पढ़ें: इन टू व्हीलर्स को चलाने के लिए न नंबर की जरूरत न ड्राइविंग लाइसेंस की