Yamaha Bike, Scooters Hike: नया साल ऑटो इंडस्ट्री में महंगाई लेकर आया है. कई कार कंपनियां कारों की कीमतें बढ़ा चुकी हैं. टू व्हीलर कंपनियां भी अपने टू व्हीलर्स की कीमतें बढ़ाने की ओर आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में यामाहा भी जुड़ गई है. यामाह ने अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमत में बढ़ोतरी की हैं.
यामाहा ने फोर्थ जनरेशन R15 V5 के सभी वेरिएंट की कीमत को 2,000 रुपये बढ़ा दिया है. अब नई R15 की शुरुआती कीमत 1,72,800 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. हालांकि, कंपनी ने थर्ड-जेन R15S मॉडल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. यह मोटरसाइकिल पुरानी कीमत पर ही मिलती रहेगी.
Yamaha ने भारत में अपनी FZ-X की कीमतों में भी 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब इसकी शुरुआती कीमत 1,26,300 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. कंपनी ने अपने स्कूटर Fascino की कीमत भी बढ़ाई है. इसकी कीमत में 800 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब Fascino की कीमत 73,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की से शुरू होगी.
इसके अलावा कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्कूटर Aerox 155 की कीमत 2,000 रुपये बढ़ाई है. गौरतलब है कि कीमतों में वृद्धि के अलावा स्पेसिफिकेशन या फीचर्स में कोई अपडेट नहीं किया गया है. बता दें कि वाहन निर्मातओं को कच्चा माल महंगा मिल रहा है, जिसके कार वाहनों को बनाने में लगने वाली लागत बढ़ने के कारण कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अभी Yamaha भारत में FZ Fi, FZ25, FZ-X, FZ25, MT-15, R15 V4 और R15S V3 मोटरसाइकिलें बेचती है. इनके अलावा, Fascino, RayZR और Aerox 155 स्कूटर बेचती है. इससे पहले दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा चुकी है. कंपनी ने उसके स्कूटर्स और मोटरसाइकिलें 4 जनवरी 2022 से 2000 रुपये महंगी करने का ऐलान किया था.
ये भी पढें-
Best Family Cars: परिवार के लिए कार खरीदनी है तो अभी देखें देश की बेस्ट फैमिली कारें! ये रही लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI